चुनावों में सोशल मीडिया का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है. सभी पार्टियां और नेता सोशल मीडिया का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर एक समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाने की कोशिश करने लगे हैं. पंजाब और गोवा विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर प्रचार का नया नुस्खा शुरू किया है. 23 जनवरी को सुबह साढ़े 8 बजे से आप के सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने एक खास कैंपेन के तहत ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदल कर हर किसी को एक ही रंग में रग दिया.
23 जनवरी से 'आप' के कार्यकर्ताओं ने 'I am AAP' कैंपेन शुरू किया है. इस अभियान के तहत सभी बड़े नेताओं ने ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल फोटो को कैंपेन के खास एप्लिकेशन के जरिए बदलकर उसे ट्विटर पर लगाया है. खुद अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और कुमार विश्वास ने भी कैंपेन का हिस्सा बनते हुए अपनी तस्वीरें कैंपेन के हिसाब से बनाकर ट्विटर पर लगाईं.
आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पहले से ही ट्विटर, फेसबुक और व्हाट्सएप पर सक्रिय हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी आप ने सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल कि़या था. गोवा और पंजाब में चुनावों में युवा वोटरों को लुभाने और उन्हे पार्टी के खेमे में लाने के लिए पार्टी ने नए नए नुस्खे आजमाए हैं. इसी कड़ी में पार्टी की मुंबई की समर्थक आरती ने एक खास एप्लिकेशन बनवाया है. इस ऐप के जरिए किसी भी स्मार्ट फोन से फोटो खींचकर उसे 'I am AAP' थीम के मुताबिक बनाकर ट्विटर, फेसबुक या दूसरे माध्यमों पर पोस्ट किया जा सकता है. पार्टी के समर्थक देश के अलग-अलग हिस्सों से इस ऐप के जरिए पार्टी के लिए प्रचार के लिए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं.
इस कैंपेन को शुरू करने वाली आरती का कहना है कि ये पूरी तरह कार्यकर्ताओं के द्वारा चलाया जा रहा है जिसके लिए ऐप भी पार्टी के समर्थकों ने ही बनव़ाया है. आरती के मुताबिक इस कैंपेन से वो गोवा और पंजाब में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोडेंगे. आरती का कहना है कि इस नुस्खे से वो सोशल मीडिया पर पार्टी की ताकत दिखाएंगे. गुजरात की रहने वाली आप आदमी पार्टी की समर्थक अंकिता ने भी तमाम सोशल मीडिया माध्यमों पर अपनी तस्वीरें साझा की हैं. अंकिता कहती हैं कि अरविंद केजरीवाल के समर्थन में वो पंजाब और गोवा के वोटरों से जुड़कर उन्हें पार्टी की ओर आकर्षित कर रही हैं.
आप के आईटी सेल के मुखिया अंकित लाल के मुताबिक सोशल मीडिया के जरिए ज्यादा से ज्यादा युवाओं तक पहुंचने और उनसे पार्टी के बारे में चर्चा करने से लेकर पार्टी की नीतियों को उन तक पहुंचाने में आसानी होती है. नए नए तरीकों से युवाओं को आकर्षित करने के लिए आप ने पहले भी कई कैंपेन चलाए हैं. इस तरह की खास कैंपेन से चुनावों के आखिरी पड़ाव पर आम आदमी पार्टी हवा बनाने की पूरी कोशिश कर रही है.