शिवसेना के मुखपत्र में ओवैसी बंधुओं और मुसलमानों पर संजय राउत का भड़काऊ लेख अब तूल पकड़ता जा रहा है. आम आदमी पार्टी नेता आशुतोष ने राउत के बयान की निंदा करते हुए शिवसेना की मान्यता रद्द करने की मांग की है. आशुतोष ने आरोप लगाया कि राउत ने ये बयान पीएम नरेंद्र मोदी की जानकारी में ही दिया है.
AAP demands Sanjay Raut sud be booked,Legal action sud be initiated Ag Samna, ShivSena sud be derecognised. His action is Ag constitution.
— ashutosh (@ashutosh83B) April 13, 2015
आशुतोष ने कहा कि मुस्लिमों पर टिप्पणी के लिए संजय राउत पर कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा, 'राउत ये बयान पीएम मोदी की मिलीभगत के बिना नहीं दे सकते हैं. राउत को उनके भड़काऊ बयाने के लिए 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया जाना चाहिए. अगर 24 घंटे के भीतर राउत की गिरफ्तारी नहीं होती है. तो राउत के बयान के पीछे मोदी को मान लेना चाहिए.'
आशुतोष ने बीजेपी सांसद साक्षी महाराज पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि साक्षी महाराज का बयान भी निंदनीय है. उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए. ऐसे बयानों से अल्पसंख्यक वर्ग को आतंकित करने की कोशिश की जा रही है.
ओवैसी भाइयों को बताया था संपोला
संजय राउत ने रविवार को मुखपत्र 'सामना' में लिखे अपने लेख में कहा था कि मुसलमानों का मताधिकार वापस ले लेना चाहिए, तब जाकर मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति देश से खत्म होगी. यही नहीं, संजय राउत ने अपने कॉलम में एमआईएम के ओवैसी बंधुओं को 'संपोला' बताया था.
साक्षी महाराज ने किया था बयान का समर्थन
उधर, बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने भी मुसलमानों की नसबंदी और उनके मताधिकार छीने जाने की मांग की वकालत की है. साथ ही मुसलमानों को मिलने वाली सहूलियतों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, 'तुष्टिकरण ने देश को बर्बाद कर दिया है. अब देश में मोदी युग आ चुका है. इसलिए तुष्टिकरण की राजनीति अब नहीं चलेगी.'