आम आदमी पार्टी ने फंड जुटाने के लिए रविवार को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के साथ लंच का आयोजन किया है. दोपहर में दिल्ली के 'दिल' कनॉ प्लेस में आयोजित किए गए फंड रेजिंग लंच में एक थाली की कीमत 20 हजार रुपये रखी गई है.
पार्टी को उम्मीद है कि इस बार लंच से कलेक्शन मुंबई की तुलना में ज्यादा होगा. वैसे मुंबई में अरविंद केजरीवाल के साथ डिनर के जरिए आम आदमी पार्टी को 91 लाख रुपये का चंदा मिला था. पार्टी इस अनोखी पहल से बेहद उत्साहित है. केजरीवाल के मैन्यू में व्यंजनों की लिस्ट कुछ ऐसी है...
1. वेज फ्राइड राइस
2. वेज हक्का नूडल
3. जीरा राइस
4. दाल मखनी
5. आलू गोभी मसाला
6. पनीर लबाबदार
7. मटर मशरूम
8. मलाई कोफ्ता
9. सलाद
10. फ्रूट चाट
11. चॉकलेट केक