scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी के सामने नया रोडमैप बनाने की चुनौती, मंथन जारी, AAP की ढूंढेंगे काट

आम आदमी पार्टी का असर बीजेपी पर साफ-साफ दिखने लगा है. पार्टी के पीएम इन वेटिंग नरेन्द्र मोदी भले ही इस खतरे का जिक्र करने में कोताही बरत रहे हों लेकिन अंदरखाने की बैठकों में 'आप' का ही मुद्दा छाया रहता है.

Advertisement
X
नरेन्द्र मोदी
नरेन्द्र मोदी

आम आदमी पार्टी का असर बीजेपी पर साफ-साफ दिखने लगा है. पार्टी के पीएम इन वेटिंग नरेन्द्र मोदी भले ही इस खतरे का जिक्र करने में कोताही बरत रहे हों लेकिन अंदरखाने की बैठकों में 'आप' का ही मुद्दा छाया रहता है.

Advertisement

दिल्ली में आला नेताओं से बैठक में चुनावी तैयारियों का मोदी ने जायजा तो लिया ही लेकिन अंदरखाने तो यही चर्चा हुई कि इस नई समस्या से कैसे निपटा जाए और नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच की दूरी कैसे कम की जाए. पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और दिल्ली में मौजूद पार्टी के महासचिवों के साथ मोदी ने डेढ़ घंटे माथापच्ची की. मोदी ने क्या मंत्र फूंका ये बताने को नेता तैयार नहीं हुए.

पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मोदी जी दिल्ली आए थे. राष्ट्रीय परिषद की बैठक में आने वाले प्रस्तावों पर चर्चा हुई.

नेताओं ने भले ही चुप्पी साध ली हो लेकिन सूत्रों की मानें तो मोदी का संदेश साफ था. टोपी के मामले से सबक लेते हुए यही संदेश दिया गया कि प्रचार के तरीके किसी की नकल नजर नहीं आएं. आम आदमी पार्टी पर तमाम आंकड़े इकट्ठे करें ताकि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में चर्चा कर उनकी काट तैयार की जा सके. नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच की संवादहीनता को दूर किया जाए. मोदी की रैलियों का ऐसा खाका तैयार हो ताकि प्रचार के आखिरी 100 दिनों में अधिकांश लोकसभा क्षेत्र तक पार्टी पहुंच जाए. सरदार पटेल की एकता की मूर्ति एक ऐसा मुद्दा बने जिसके बूते पार्टी आगे बढ़े.

Advertisement

जावडेकर ने यहां तक कह दिया कि बीजेपी आम आदमी पार्टी को चुनौती ही नहीं मान रही. आम आदमी पार्टी को भले ही बीजेपी चुनौती नहीं माने लेकिन उनके गैर परंपरागत प्रचार के तरीके ने बीजेपी को एख सीख जरूर दे दी है. पार्टी को लग रहा है कांग्रेस भले ही रेस से बाहर हो लेकिन कहीं ये उनका खेल ना बिगाड़ दें.

Advertisement
Advertisement