अरविंद केजरीवाल के दिल्ली में करीब 32 घंटे तक चले धरना ड्रामा के बाद उनपर सियासी हमले तेज हो गए हैं. एनसीपी नेता डीपी त्रिपाठी ने आम आदमी पार्टी (AAP) को देश के लिए शाप बताया है और केजरीवाल के लिए सीएम की नई परिभाषा भी बताई है.
केजरीवाल पर जोरदार हमला करते हुए एनसीपी नेता डीपी त्रिपाठी ने कहा, केजरीवाल के सीएम का मतलब है चुना हुआ madness और अगर वो देश के पीएम बनते हैं तो यह पर्मानेंट madness हो जाएगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री पर एनसीपी नेता ने तंज किया, 'मैं केजरीवाल से बिल्कुल सहमत हूं. दिल्ली पुलिस ने गलती की है. पुलिस को खिड़की एक्सटेंशन में ही सोमनाथ भारती को गिरफ्तार कर लेना चाहिए था. अगर केजरीवाल को कांग्रेस का समर्थन नहीं चाहिए तो वे खुद ही इसकी जानकारी दे दें. उन्हें तो सब कुछ पता है, हमेशा सही होते हैं. कभी गलत भी नहीं करते.' आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'AAP आम आदमी पार्टी नहीं है बल्कि यह देश के लिए शाप है. कानून न बही, जो केजरीवाल कहे वही सही.'