लोकसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने रविवार को अपने बीस प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी. इसमें दिल्ली के चांदनी चौक से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के खिलाफ आशुतोष को चुनाव मैदान में उतारा गया है.
अरविंद केजरीवाल के घर पर AAP की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने बताया कि कुमार विश्वास अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. मुंबई नॉर्थ ईस्ट से मेधा पाटकर, गुड़गांव से योगेंद्र यादव, लुधियाना से मनीष तिवारी के खिलाफ एचएस फुल्का, अजीत सिंह के खिलाफ सोमेंद्र ढाका, मुलायम के खिलाफ बाबा हरदेव, मीरा सान्याल दक्षिण मुंबई से चुनाव लड़ेंगी.
उधर, लुधियाना से एचएस फुल्का को टिकट दिए जाने का आम आदमी पार्टी में ही विरोध शुरू हो गया है. लुधियाना में पार्टी के महासचिव बलबीर अग्रवाल ने फुल्का को टिकट दिए जाने का विरोध किया है. बलबीर अग्रवाल ने टिकट खरीदने का आरोप लगाया है.
चिदंबरम पर जूता फेंकने वाले को टिकट
केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर वर्ष 2009 में जूता फेंकने वाले
पत्रकार जरनैल सिंह को पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना
उम्मीदवार बनाया है. सिंह ने बताया कि मैंने पश्चिम दिल्ली से टिकट के लिए आवेदन
किया था और मुझे आज सूचित किया गया कि मेरा चयन कर लिया गया है. अप्रैल 2009 में सिंह ने तत्कालीन गृह मंत्री चिदंबरम पर 1984 के सिख
विरोधी दंगों में कांग्रेस नेताओं को क्लीन चिट देने संबंधी उनके बयान को
लेकर जूता फेंका था.
लोकसभा चुनाव के लिए ये हैं AAP के उम्मीदवार
आशुतोष- चांदनी चौक दिल्ली से (कपिल सिब्बल के खिलाफ)
एच.एस. फुल्का- लुधियाना से (मनीष तिवारी के खिलाफ)
कुमार विश्वास- अमेठी से (राहुल गांधी के खिलाफ)
योगेंद्र यादव- गुडगांव
मयंक गांधी- उत्तर-पश्चिम मुंबई (गुरुदास कामत)
मीरा सान्याल- दक्षिण मुंबई
अंजलि दमानिया- नागपुर
बाबा हरदेव- मैनपुरी से (मुलायम सिंह के खिलाफ)
विजय पंढारे- नासिक
सुभाष पाडे- (सुरेश कलमाड़ी के खिलाफ)
जरनैल सिंह पटराकर- (महाबल मिश्रा के खिलाफ)
डॉ. जिया लाल राम- लाल गंज
मेधा पाटकर- उत्तर-पूर्वी मुंबई
हारुन पयांग- पश्चिमी अरुणाचल
आलोक अग्रवाल- खंडवा
लिंगराज- बरगल (ओडिशा)
योगेश दहिया- सहारनपुर
खालिद परवेज- मुरादाबाद
मुकुल त्रिपाठी- फर्रुखाबाद (सलमान खुर्शीद के खिलाफ)
सामेंद्र ढाका- बागपत से (अजित सिंह के खिलाफ)