आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने शुक्रवार को योगेंद्र यादव के साथ होली मनाई और इस मौके पर अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सिलसिला' का मशहूर गाना 'रंग बरसे' गाया.
विश्वास ने शुक्रवार को योगेंद्र यादव के घर जाकर उन्हें होली की बधाई दी. जब योगेंद्र यादव से आप में चल रही अंदरूनी कलह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'आज होली का दिन है, हमें आगे बढ़ने दें.'AAP's Kumar Vishwas sings 'Rang Barse' on the occasion of Holi https://t.co/hP6sUCRSOj
— ANI (@ANI_news) March 6, 2015
कुमार विश्वास ने कहा, 'हमें योगेंद्र भाई से सीखना चाहिए कि किस तरह शालीनता के साथ अपने विचार सबके सामने रखें.'