scorecardresearch
 

BJP को 'बेनकाब' करने के लिए AAP ने कसी कमर, ऑडियो सीडी से करेगी पलटवार

दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर एक ओर बीजेपी ठोस पहल करती नजर आ रही है, तो दूसरी ओर आम आदमी पार्टी बीजेपी के मंसूबों पर पानी फेरने की पुरजोर कोश‍िश में जुट गई है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर एक ओर बीजेपी ठोस पहल करती नजर आ रही है, तो दूसरी ओर आम आदमी पार्टी बीजेपी के मंसूबों पर पानी फेरने की पुरजोर कोश‍िश में जुट गई है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी बीजेपी को 'बेनकाब' करने इरादे से दिल्ली में ‘ऑटो रिक्शा अभियान’ शुरू करने जा रही है. AAP ने आरोप लगाया है कि यह भगवा पार्टी दिल्ली में सरकार बनाने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त में लगी हुई है.

AAP के एक सूत्र ने बताया, ‘बीजेपी को बेनकाब करने के लिए हम शहर के करीब 160 ऑटो ऑडियो सीडी बांट रहे हैं.’ दिल्ली में पिछले साल के चुनाव में ऑटोरिक्शा चालकों को AAP का समर्थन करने वाले ग्रुप के तौर पर देखा गया था, जिसमें अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने चौंकाने वाले नतीजे दिए थे.

पार्टी ने बुधवार को एक ऑडियो संदेश पेश किया, जिसे ऑटोरिक्शा चालकों को उनके वाहनों में बजाने के लिए दिया जाएगा. केजरीवाल ने रिकॉर्ड संदेश में कहा है कि बीजेपी सरकार बनाने की कोशिश में हर विधायक को 20 करोड़ रुपये की पेशकश करके अनैतिक तरीके अपना रही है. उन्होंने कहा, 'क्या यह लोकतंत्र है? यह पूरी तरह से गलत है.'

Advertisement

गौरतलब है कि बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाने की हर संभावना को तलाश रही है. सूत्रों के मुताबिक, इस बारे में अंतिम फैसला करने के लिए पार्टी के नेता पीएम नरेंद्र मोदी के स्वदेश लौटने का इंतजार कर रहे हैं.

बीजेपी की ओर से सीएम पद की रेस में जगदीश मुखी सबसे आगे बताए जा रहे हैं.

बुधवार को दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने सरकार गठन पर विचार-मंथन के लिए पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग की. उन्होंने स्वीकार किया कि पार्टी ने सरकार बनाने को लेकर अपने सभी विकल्प खुले छोड़ रखे हैं. उन्होंने कहा कि अगर हमारे सामने सरकार गठन का कोई प्रस्ताव आएगा, तो हम देखेंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के लिए बहुमत की दरकार होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement