scorecardresearch
 

AAP नेता आशुतोष ने ट्विटर पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष पर जमकर किया वार

आशुतोष ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'ललिता कुमार मंगलम बीजेपी नेशनल एग्‍जीक्‍यूटिव की सदस्‍य हैं. वह बीजेपी की राष्‍ट्रीय सचिव थीं. यदि मुझे राष्‍ट्रीय महिला आयोग से नोटिस मिलेगा तो मैं प्रतिक्रिया दूंगा.'

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष
आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष

Advertisement

आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष के ब्लॉग को आपत्तिजनक बताते हुए राष्ट्रिय महिला आयोग ने समन किया, तो उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. आशुतोष ने आयोग की अध्‍यक्ष पर जमकर हमला बोला.

आशुतोष ने शुरुआत में ट्वीट करते हुए लिखा कि 'ललिता कुमार मंगलम बीजेपी नेशनल एग्‍जीक्‍यूटिव की सदस्‍य हैं. वह बीजेपी की राष्‍ट्रीय सचिव थीं. यदि मुझे राष्‍ट्रीय महिला आयोग से नोटिस मिलेगा तो मैं प्रतिक्रिया दूंगा.' आरोप साबित करने के लिए आशुतोष ने एक अन्य ट्वीट करके विकिपीडिया का हवाला भी दिया.

ट्विटर पर जमकर साधा निशाना
आप नेता आशुतोष ने बाकायदा आयोग द्वारा भेजे गए नोटिस को ट्विटर पर शेयर किया और ताना मारते हुए लिखा कि मुझे उम्मीद है राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष हर उस लेखक को समन भेजेंगी जो आम सहमति से सेक्स के बारे में लिखता है.

Advertisement

क्या ऐसा लिखने पर फांसी चढ़ा देना चाहिए
आशुतोष ने ट्वीट कर सवाल उठाया कि 'क्या यही स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति है? क्या भारत तानाशाही की तरफ बढ़ रहा है? क्या मुझे ये लेख लिखने के लिए फांसी पर चढ़ा देना चाहिए.'

फिलहाल सेक्‍स सीडी मामले में दिल्‍ली के पूर्व मंत्री संदीप कुमार के बचाव में लेख लिखने वाले आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष की मुसीबत बढ़ती जा रही है. समन का जवाब देने के अलावा आशुतोष पर पुलिस की कार्रवाई की तलवार भी लटक रही है.

Advertisement
Advertisement