आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष के ब्लॉग को आपत्तिजनक बताते हुए राष्ट्रिय महिला आयोग ने समन किया, तो उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. आशुतोष ने आयोग की अध्यक्ष पर जमकर हमला बोला.
आशुतोष ने शुरुआत में ट्वीट करते हुए लिखा कि 'ललिता कुमार मंगलम बीजेपी नेशनल एग्जीक्यूटिव की सदस्य हैं. वह बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव थीं. यदि मुझे राष्ट्रीय महिला आयोग से नोटिस मिलेगा तो मैं प्रतिक्रिया दूंगा.' आरोप साबित करने के लिए आशुतोष ने एक अन्य ट्वीट करके विकिपीडिया का हवाला भी दिया.
ट्विटर पर जमकर साधा निशाना
आप नेता आशुतोष ने बाकायदा आयोग द्वारा भेजे गए नोटिस को ट्विटर पर शेयर किया और ताना मारते हुए लिखा कि मुझे उम्मीद है राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष हर उस लेखक को समन भेजेंगी जो आम
सहमति से सेक्स के बारे में लिखता है.
Lalitha Kumar Manglam Is member of BJP national executive/was national secretary of BJP. If I get notice from NCW, I will react.
— ashutosh (@ashutosh83B) September 5, 2016
Ms Mangalam pl read Wikipedia in picture, took few Mnts back,clearly writes she is member of BJP national Executive. pic.twitter.com/pJ6bezv7UC
— ashutosh (@ashutosh83B) September 5, 2016
क्या ऐसा लिखने पर फांसी चढ़ा देना चाहिए
आशुतोष ने ट्वीट कर सवाल उठाया कि 'क्या यही स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति है? क्या भारत तानाशाही की तरफ बढ़ रहा है? क्या मुझे ये लेख लिखने के लिए फांसी पर चढ़ा देना
चाहिए.'
Read this. And decide. Notice recd from NCW. Should I be hanged for writing a column? pic.twitter.com/rzev2gn3jw
— ashutosh (@ashutosh83B) September 5, 2016
फिलहाल सेक्स सीडी मामले में दिल्ली के पूर्व मंत्री संदीप कुमार के बचाव में लेख लिखने वाले आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष की मुसीबत बढ़ती जा रही है. समन का जवाब देने के अलावा आशुतोष पर पुलिस की कार्रवाई की तलवार भी लटक रही है.