scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी के 400 करोड़ के विज्ञापन खर्च पर AAP नेता आशुतोष ने उठाए सवाल

आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने नरेंद्र मोदी के विज्ञापनों पर कथित रूप से 400 करोड़ रुपए खर्च किए जाने की खबर के हवाले से बीजेपी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने ट्वीट करके बीजेपी से पूछा कि यह पैसा क्या आम आदमी का है, बड़े आदमी का है या काला धन है?

Advertisement
X
आशुतोष
आशुतोष

आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने नरेंद्र मोदी के विज्ञापनों पर कथित रूप से 400 करोड़ रुपये खर्च किए जाने की खबर के हवाले से बीजेपी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने ट्वीट करके बीजेपी से पूछा कि यह पैसा क्या आम आदमी का है, बड़े आदमी का है या काला धन है?

Advertisement

दिल्ली के चांदनी चौक से AAP प्रत्याशी आशुतोष ने यह भी लिखा कि अगर चुनाव में सिर्फ 400 करोड़ रुपए विज्ञापन पर खर्च होगा तो आम आदमी किस तरह चुनाव में हिस्‍सा ले पाएगा? आम आदमी की इतना पैसा खर्च करने की हैसियत नहीं होती.

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक, बीजेपी मोदी के प्रचार पर 400 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है. अखबार ने यह भी लिखा है कि मोदी की छवि चमकाने के इस अभियान की जिम्मेदारी ऐड वर्ल्ड के मशहूर नामों प्रसून जोशी, पीयूष पांडे और मीडिया प्लैनर सैम बलसारा को दी जा सकती है. आशुतोष ने इसी खबर के हवाले से बीजेपी पर हमला किया है.

पीयूष पांडे और प्रसून जोशी से अपील
आशुतोष ने पीयूष पांडे और पसून जोशी से मोदी की टीम का हिस्सा न बनने की अपील की. उन्होंने कहा कि ये लोग आम आदमी से जुड़े रहे हैं और भारत को अंतरराष्ट्रीय स्‍तर पर पहचान दिलाई है. उन्‍होंने दोनों से अपील की कि वे बीजेपी से सवाल करें कि ये पैसे कहां से आएं. वे इस बात का ध्‍यान रखें कि कहीं वे लोकतंत्र को हाइजैक करने की मुहिम का हिस्‍सा तो नहीं बन रहे हैं.

Advertisement

कांग्रेस-बीजेपी की प्रतिक्रिया
बीजेपी नेता रामेश्‍वर चौरसिया ने आशुतोष के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मुझे खर्च की जानकारी नहीं है, लेकिन आशुतोष जी को यह मालूम नहीं है कि हमारे कार्यकर्ता दस-दस रुपए दें तो भी 400 करोड़ रुपये से ज्‍यादा जमा हो जाएंगे.'

वहीं सूचना-प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि हमें फर्क नहीं पड़ता कि मोदी अपने प्रचार पर 400 करोड़ खर्च करें या 4000 करोड़.

Advertisement
Advertisement