दिल्ली में सरकार गठन पर सरगर्मी को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और उपराज्यपाल नजीब जंग पर हमला तेज कर दिया है. AAP नेता आशुतोष ने ट्वीट किया है कि बीजेपी ने अपना नाम 'भगोड़ा जनता पार्टी' रख लिया है.
आशुतोष ने लिखा है कि बीजेपी में फिर से चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है. उन्होंने सीमाएं लांघते हुए उपराज्यपाल पर भी निशाना साधते हुए सवाल पूछा, 'क्या वे संविधान पढ़ते हैं?'
BJP has renamed itself as - Bhagoda Janta Party .
— ashutosh (@ashutosh83B) September 6, 2014
Lt Governor says MLAs don't want elections.Mr. Jung sud know India is people's democracy not MLAs democracy.He reads constitution ?
— ashutosh (@ashutosh83B) September 6, 2014
सियासी हलकों में समझा जा रहा है कि दिल्ली में बीजेपी सरकार बना सकती है. राष्ट्रपति को उपराज्यपाल की चिट्ठी भेजे जाने के बाद सियासी गतिविधियां अचानक तेज हो गई हैं. बीजेपी को सिर्फ उपराज्यपाल के न्योते का इंतजार है. अटकलें तो यहां तक हैं कि जगदीश मुखी दिल्ली के नए सीएम हो सकते हैं. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने साफ कहा है कि अगर उन्हें आधिकारिक न्योता मिलता है, तो वो दिल्ली में सरकार बनाएंगे.
बहरहाल, सरकार गठन को लेकर सभी पार्टियों के नेता लगातार बयान दे रहे हैं और दिल्ली की सियासत लगातार उबाल खा रही है.