पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने अभी 7 और दिनों तक सदन में दाखिल होने पर रोक लगा दी है. वे एक और सप्ताह तक सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हो सकेंगे. उन पर ऐसी रोक के पीछे संसद के भीतर और बाहर मोबाइल से वीडियो बनाने का आरोप है.
ग्रीष्मकालीन सत्र में बनाया था वीडियो
भारतीय संसद के पिछले सत्र के दौरान उन्होंने संसद और सदन में प्रवेश करते हुए वीडियो रिकॉर्डिंग की थी. इस वीडियो को उन्होंने सोशल मीडिया पर डाल दिया था. इस वीडियो में वे अपने घर से निकल कर संसद जाते दिखे. साथ ही वे कमेंट्री के माध्यम से यह भी बताते दिखे कि संसद में कौन सा व्यक्ति कहां से दाखिल होता है. सुरक्षा जांच कहां और कैसे होती है और कौन से सदस्य कहां बैठते हैं. उनके इस वीडियो पर तब काफी हंगामा हुआ था और इस मामले में बनी जांच कमेटी ने उन्हें सदन से बाहर रहने का आदेश सुनाया था.
शीतकालीन सत्र में अब तक हैं सदन से बाहर
हालिया दौर में नोटबंदी के फैसले के बाद चलने वाली जरूरी शीतकालीन सत्र में वे सदन के भीतर नहीं दाखिल हो सके हैं. पूरे सदन के सामने माफी मांगने की पेशकश पर भी उन्हें कोई छूट नहीं मिली. वे अभी एक और सप्ताह तक सदन की कार्यवाही भीतर से नहीं देख सकेंगे.
अरविंद केजरीवाल ने फैसले पर उठाए सवाल
दिल्ली प्रदेश के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने समिति के इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. वे कहते हैं कि जब पठानकोट हमले के बाद केन्द्र सरकार पाकिस्तान की चांज एजेंसी आईएसआई को देश के भीतर बुलाया जा सकता है तो भगवंत मान ने ऐसी कौन सी गलती कर दी है.