scorecardresearch
 

'अफवाहों' पर झुंझलाए विश्वास, मीडिया से पूछा- क्या आपकी बहन-बेटियां नहीं हैं?

महिला कार्यकर्ता के साथ संबंधों को लेकर अफवाह मामले में कुमार विश्वास ने एक बार फिर मीडिया पर भड़ास निकाली है. मंगलवार को विश्वास से जब महिला आयोग में पेशी के बाबत सवाल पूछा गया तो 'आप' नेता ने बेतुका सवाल किया, 'क्या आपकी बहन-बेटियां नहीं हैं?'

Advertisement
X
'आप' नेता कुमार विश्वास की फाइल फोटो
'आप' नेता कुमार विश्वास की फाइल फोटो

महिला कार्यकर्ता के साथ संबंधों को लेकर अफवाह मामले में कुमार विश्वास ने एक बार फिर मीडिया पर भड़ास निकाली है. मंगलवार को विश्वास से जब महिला आयोग में पेशी के बाबत सवाल पूछा गया तो 'आप' नेता ने बेतुका सवाल किया, 'क्या आपकी बहन-बेटियां नहीं हैं?'

Advertisement

गौरतलब है कि कुमार विश्वास को मामले में मंगलवार को दिल्ली महिला आयोग के सामने पेश होना था. लेकिन कुमार विश्वास ने साफ कहा कि उन्हें इस बाबत कोई नोटिस नहीं मिला है और इसलिए वो पेश नहीं होंगे. विश्वास के दफ्तर ने कहा कि न तो उन्हें और न ही पार्टी को कोई नोटिस मिला है.

दूसरी ओर, जब मीडिया ने कुमार विश्वास से नोटिस के बारे में पूछा तो वो मीडिया पर ही भड़क गए. विश्वास ने मीडिया पर बेतुके सवाल दागते हुए कहा कि आपकी बहन-बेटिया नहीं हैं क्या? विश्वास ने आगे कहा, 'आप उस पुरुष के पास जाइए जिसको अपनी पत्नी के कैरेक्टर के लिए किसी और का सहारा चाहिए.'

Advertisement
Advertisement