scorecardresearch
 

तिरंगा लेकर चलने से रोकने पर कुमार विश्वास ने कहा, तो क्या इटली का झंडा लेकर चलूं

संग्रामपुर ब्लॉक के खौपुर गांव में एक नुक्कड़ सभा में मंगलवार को कुमार विश्वास ने अमेठी प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें अपने देश में राष्ट्रीय ध्वज लेकर चलने से रोका जाता है, तो क्या यहां पर इटली का झंडा लेकर चला जाए?

Advertisement
X
कुमार विश्वास
कुमार विश्वास

लोकसभा चुनाव के सियासी महासमर में पूरे देश की निगाह जिन खास संसदीय सीटों पर होगी, उनमें अमेठी सबसे अहम है. कांग्रेस के इस गढ़ में इस बार पार्टी उपाध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी को सीधी टक्कर देने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुमार विश्वास अभी से गांव-गांव की यात्रा कर जनसभाएं कर रहे हैं और लोगों को आप से जोड़ रहे हैं.

Advertisement

संग्रामपुर ब्लॉक के खौपुर गांव में ऐसी ही एक नुक्कड़ सभा में मंगलवार को कुमार विश्वास ने अमेठी प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें अपने देश में राष्ट्रीय ध्वज लेकर चलने से रोका जाता है, तो क्या यहां पर इटली का झंडा लेकर चला जाए?

उन्होंने कहा कि अब लगता है कि देश फिर से गुलाम हो गया है. अब तो अंग्रेजों के वे दिन याद आ रहे हैं जब तिरंगा लहराने पर पुलिस के अत्याचारों का शिकार होना पड़ता था. लगता है कि इतिहास फिर से दोहराया जा रहा है. अब क्रांति का बिगुल बज गया है और क्रांति से देश को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने के लिए आम आदमी पार्टी मैदान में उतर चुकी है.

कुमार विश्वास ने प्रशासन पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें कानून की जानकारी नहीं है. वह पहले कार्रवाई करते हैं और बाद में कानून देखते हैं. उन्होंने कहा, 'सियासी दबाव में इस समय अमेठी में मुझे हर तरह से रोकने और प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है, लेकिन हम न कभी झुके हैं और न झुकेंगे.'

Advertisement

विश्वास ने कहा, 'जहां पर प्रशासन उन्हें रोकने की कोशिश करेगा, वहीं पर हमारे कार्यकर्ता संवैधानिक तरीके से धरना देने के लिए बैठ जाएंगे. हमने कानून की मर्यादा न तोड़ी है और न तोड़ेंगे.'

उन्होंने कहा, 'भारत मेरी मां है और राष्ट्रीय ध्वज मेरी जान. अगर सियासी दबाव डालकर इस तरह का कृत्य करने वाले सोच रहे हैं कि कुमार विश्वास अमेठी से भाग जाएगा, तो मैं उन्हें बता दूं कि कुमार विश्वास यहां से भागने वाला नहीं है. कुमार विश्वास भ्रष्टाचार की राजनीति की पोल खोलकर ऐसे लोगों को आम जनता की ताकत से परिचय कराएगा.'

Advertisement
Advertisement