scorecardresearch
 

AAP में बगावत: मयंक गांधी बोले-मुझे पार्टी छोड़ने के लिए किया जा रहा है जलील

योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की कमेटी (PAC) से बाहर करने के बाद भी पार्टी की अंदरूनी कलह शांत होने का नाम नहीं ले रही. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का ब्यौरा अपने ब्लॉग के जरिए सार्वजनिक करने वाले आप के वरिष्ठ नेता मयंक गांधी ने अब दूसरा ब्लॉग लिखकर आशीष खेतान समेत पार्टी के कुछ नेताओं पर निशाना साधा है.

Advertisement
X
मयंक गांधी और अरविंद केजरीवाल (FILE PHOTO)
मयंक गांधी और अरविंद केजरीवाल (FILE PHOTO)

योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की कमेटी (PAC) से बाहर करने के बाद भी पार्टी की अंदरूनी कलह शांत होने का नाम नहीं ले रही. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का ब्यौरा अपने ब्लॉग के जरिए सार्वजनिक करने वाले आप के वरिष्ठ नेता मयंक गांधी ने अब दूसरा ब्लॉग लिखकर आशीष खेतान समेत पार्टी के कुछ नेताओं पर निशाना साधा है.

Advertisement

अपने ब्लॉग में उन्होंने लिखा, 'पहला ब्लॉग लिखने के बाद मुझे अपमानित किजा रहा है. दिल्ली में मौजूद पार्टी के फैसले करने वाले नेताओं के समूह ने मुझे BBM (ब्लैकबेरी मैसेंजर) ग्रुप से बाहर कर दिया है.' गांधी ने अपने पिछले ब्लॉग में योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को PAC से बाहर करने के लिए अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया था.

मयंक गांधी का कहना है कि आशीष खेतान समेत पार्टी के कुछ नेताओं ने उन पर हमले शुरू कर दिए हैं और महाराष्ट्र के कुछ असंतुष्ट नेताओं ने मेरे खिलाफ इंटरव्यू देने शुरू कर दिए हैं. खेतान को अरविंद केजरीवाल का करीबी नेता माना जाता है. मयंक ने अपने ब्लॉग के जरिए आशंका जताई कि उन्हें अपमानित करके पार्टी से निकाल दिया जाएगा.

गांधी ने लिखा, 'मेरा ब्लॉग विद्रोह या पार्टी नेतृत्व के खिलाफ नहीं है, न ही लोगों का ध्यान खींचने के लिए है. मैं सचमुच मानता हूं कि अरविंद केजरीवाल देश की उम्मीद हैं और मैंने लगभग सब कुछ उन्हीं से सीखा है. मैं प्रेस में जाने से आगे भी बचता रहूंगा.'

Advertisement
Advertisement