प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के समारोहों को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने ट्वीट कर पीएम के जन्मदिन पर जश्न के लिए बीजेपी को निशाने पर लिया है.
आशुतोष ने ट्वीट कर कहा है कि, 'दिल्ली में लोग मर रहे हैं और बीजेपी पीएम के जन्मदिन का जश्न मनाने में व्यस्त है.
People are dying in Delhi and BJP busy celebrating PM's birth day !!!
— ashutosh (@ashutosh83B) September 17, 2015
एक तरफ जहां आशुतोष ने जन्मदिन के जश्न पर निशाना साधा है वहीं पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है.Greetings to Prime Minister Sh Narendra Modi ji on his birthday. My prayers for his health and long life
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 17, 2015
इसके अलावा आशुतोष ने नेपाली महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपी सऊदी राजनयिक के भारत से वापस जाने को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि बिना दंड पाए आरोपी को भारत से जाने दिया क्या यहीं आरएसएस का राष्ट्ररवाद है?A rapist was allowed to run away, leave country and Modi Govt kept quite ! Is it RSS BRAND OF NATIONALISM !!
— ashutosh (@ashutosh83B) September 17, 2015
Being a diplomat (Saudi diplomat) he has diplomatic immunity, he cannot be arrested or prosecuted: RK Singh, BJP pic.twitter.com/tUvf27rN5a
— ANI (@ANI_news) September 17, 2015