scorecardresearch
 

PM मोदी के जन्मदिन के जश्न पर AAP ने साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के समारोहों को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने ट्वीट कर पीएम के जन्मदिन पर जश्न के लिए बीजेपी को निशाने पर लिया है.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के समारोहों को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने ट्वीट कर पीएम के जन्मदिन पर जश्न के लिए बीजेपी को निशाने पर लिया है.

आशुतोष ने ट्वीट कर कहा है कि, 'दिल्ली में लोग मर रहे हैं और बीजेपी पीएम के जन्मदिन का जश्न मनाने में व्यस्त है.

Advertisement
इसके अलावा आशुतोष ने नेपाली महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपी सऊदी राजनयिक के भारत से वापस जाने को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि बिना दंड पाए आरोपी को भारत से जाने दिया क्या यहीं आरएसएस का राष्ट्ररवाद है?

बीजेपी के सांसद और पूर्व गृह सचिव आर. के. सिंह पार्टी और सरकार के बचाव में सामने आए हैं. आर. के. सिंह ने कहा कि सऊदी राजनयिक को डिप्लोमेटिक छूट हासिल थी और वियना समझौते के तहत उसपर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती थी या गिरफ्तार भी नहीं किया जा सकता था.

Advertisement
Advertisement