पठानकोट हमले की जांच के लिए भारत आई पाकिस्तानी संयुक्त जांच कमेटी (JIT) के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एयरबेस के गेट पर विरोध प्रदर्शन शुरू किया. विरोध कर रहे कांग्रेसियों ने पहला बैरीकेड तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश भी की.
Congress workers protest against the Pakistan JIT outside #Pathankot airbase pic.twitter.com/EvE6wfaDXU
— ANI (@ANI_news) March 29, 2016
वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता भी पाकिस्तानी जांच टीम के विरोध में दोपहर दो बजे प्रदर्शन करेंगे. AAP नेता संजय सिंह और दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा पाकिस्तानी टीम का विरोध करने पठानकोट पहुंचे हैं. कपिल मिश्रा ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा में इस संबंध में आवाज उठाई थी. AAP नेता पठानकोट के टैंक चौक पर दोपहर 2 बजे विरोध-प्रदर्शन करेंगे.
जांच टीम को एयरबेस में जाने की इजाजत नहीं
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने जांच के लिए आई संयुक्त जांच टीम को एयरबेस में जाने की इजाजत नहीं दी है. जबकि इस बीच भारत ने पाकिस्तान से जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर की आवाज के नमूने मांगे हैं.
संवेदनशील जगहों पर नहीं जा सकेगी JIT
रक्षा मंत्री ने सोमवार को इस ओर सफाई देते हुए कहा कि पाकिस्तान से आई जांच टीम को सिर्फ हमला के दौरान हुए मुठभेड़ वाली जगह पर जाने की इजाजत दी गई है. वह पठानकोट एयरबेस के संवेदनशील जगहों पर नहीं जा सकेगी. पर्रिकर ने कहा कि हमने खास तौर पर उन्हें एयरबेस के अंदर कहीं भी जाने की इजाजत नहीं दी. एनआईए इस मामले की पहले से जांच कर रही है. पाकिस्तानी टीम को उन्हीं जगहों पर जाने की इजाजत दी गई, जहां मुठभेड़ हुई. वे लोग जहां मुआयना करने जाएंगे उन हिस्सों की भी चारों तरफ से घेराबंदी कर दी गई है.