scorecardresearch
 

फरीदाबाद हत्याकांड पर बयान को लेकर घिरे वीके सिंह, AAP नेता कराएंगे शिकायत दर्ज

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह को फरीदाबाद मामले को लेकर ‘कुत्ते’ पर की गई अपनी टिप्पणी के लिए चौतरफा हमले झेलने पड़ रहे हैं. तमाम दलों ने वीके सिंह की टिप्पणी को लेकर आलोचना की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने उन्हें फौरन केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की, जबकि 'आप' ने कहा कि वह उनकी गिरफ्तारी की मांग करते हुए शुक्रवार को पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज कराएगी और एससी-एसटी आयोग भी जाएगी.

Advertisement
X
विवादित बयान पर वीके सिंह ने दी सफाई
विवादित बयान पर वीके सिंह ने दी सफाई

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह को फरीदाबाद मामले को लेकर ‘कुत्ते’ पर की गई अपनी टिप्पणी के लिए चौतरफा हमले झेलने पड़ रहे हैं. तमाम दलों ने वीके सिंह की टिप्पणी को लेकर आलोचना की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने उन्हें फौरन केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की, जबकि 'आप' ने कहा कि वह उनकी गिरफ्तारी की मांग करते हुए शुक्रवार को पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज कराएगी और एससी-एसटी आयोग भी जाएगी.

Advertisement

AAP का हमला
आप के वरिष्ठ नेता आशुतोष ने कहा, ‘एससी-एसटी एक्ट के तहत गिरफ्तारी की मांग करते हुए वीके सिंह के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आप पुलिस थाना जाएगी.’ दरअसल, सिंह ने फरीदाबाद घटना पर सरकार का बचाव करने के लिए यह टिप्पणी कर बवाल खड़ा कर दिया कि यदि कोई किसी कुत्ते पर पत्थर फेंकता है तो इसके लिए केंद्र को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.

भाजपा नेताओं के बयान चौंकाने वाले: नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के नेता नीतीश कुमार ने भी वीके सिंह के बयान को लेकर भाजपा को आड़े हाथों लिया है. हरियाणा में दो दलित बच्चों को जिंदा जलाए हत्या पर केंद्रीय मंत्री समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ नेताओं के द्वारा दिए गए विवादास्पद बयानों के बाद नीतीश ने कहा कि वह ऐसे बयानों से अचंभित हैं.

लालू का संघ-बीजेपी पर हमला
आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने भी हमले का मौका नहीं छोड़ा. लालू यादव ने कहा कि वीके सिंह ने जो बोला वही बीजेपी और संध का मूल विचार है.

‘फासीवाद’ के उभरने का संकेत: भाकपा

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने आरोप लगाया कि फरीदाबाद में दलित परिवार के दो मासूम बच्चों को जिंदा जला देने की घटना पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह की टिप्पणी नरेंद्र मोदी के शासन में सांस्कृतिक ‘फासीवाद’ के उभरने का ‘स्पष्ट’ संकेत है. भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डी राजा ने कहा, ‘हम सिंह के बयान की कड़ी निंदा करते हैं. इस देश में क्या हो रहा है? पहले मोदी ने गुजरात दंगों के संदर्भ में पिल्लों वाली टिप्पणी की और अब सिंह ने की है...यह इन लोगों का फासीवादी चरित्र दिखाता है.’

विवाद बढ़ने के बाद वी. के सिंह सामने आए और कहा कि बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है.
भाजपा की सफाई
हालांकि, चारों ओर से हो रहे हमलों के बीच भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा सामने आए और कहा कि वीके सिंह ने स्पष्टीकरण दिया है कि उनका आशय इस तरह का नहीं था और उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया. पात्रा ने कहा कि जनरल वीके सिंह ने देश की सेवा की है और उनके बयानों पर विवाद खड़ा नहीं किया जाना चाहिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement