स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले आम आदमी पार्टी को एक और नए विवाद का सामना करना पड़ा. पार्टी
के आधिकारिक फेसबुक पेज पर तिंरगे का 'विवादास्पद' फोटो लगाए जाने के बाद विवाद हो गया.
बीजेपी समर्थकों ने इस मामले में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ एफआईआर
दर्ज करने की मांग की. लेकिन बीजेपी समर्थकों के लिए उस वक्त असहज कर देने वाली स्थिति पैदा हो गई जब AAP ने BJP की ओर से तिरंगे के कथित अपमान की तस्वीरें सोशल मीडिया शेयर करनी शुरू कर दीं.
आलोचकों ने बताया इटली का झंडा
दरअसल, आम आदमी पार्टी के फेसबुक पेज पर कवर फोटो के रूप में एक तस्वीर लगाई गई, जिसमें तिरंगे के
रंगों का इस्तेमाल किया गया था. तीन रंगों के बीच में अशोक चक्र की जगह एक टपकती हुई बूंद थी, वहीं दाईं तरफ लिखा था, 'पैट्रियॉटिज्म इन एव्री ड्रॉप', यानी हर बूंद में देशभक्ति. लेकिन
केसरिया की जगह लाल रंग की पट्टी नजर आ रही थी. आलोचकों ने इसे
इटली का झंडा बताना शुरू कर दिया और लिखने लगे कि केजरीवाल की पार्टी सोनिया गांधी के मूल
स्थान इटली के प्रति निष्ठावान है, भारत के प्रति नहीं.
So is Jaguar Plane Italian? pic.twitter.com/VjxBL8fxqR
— Ankit Lal (@ankitlal) August 9, 2014
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इसकी कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी को ऐसा क्यों लगता है कि वह भारतीयों को पागल बना सकती है. मामले के तूल पकड़ने पर AAP ने कहा कि झंडा इटली का नहीं, बल्कि महज एक क्रिएटिविटी का नमूना है. पार्टी ने कहा कि जो लोग फोटोशॉप की बारीकियां जानते हैं, उन्हें मालूम होना चाहिए कि इमेज प्रोसेसिंग की वजह से ऐसा हुआ.
इसके बाद आम आदमी पार्टी की ओर से बीजेपी पर 'काउंटर अटैक' शुरू हो गए. AAP समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने ऐसी तस्वीरें शेयर की जिनसे लग रहा था कि बीजेपी की ओर से तिरंगे का अपमान किया गया. मसलन एक जगह तिरंगे को हटाकर वहां बीजेपी का झंडा लगाया जा रहा था और ऐसा कर रहे शख्स ने तिरंगे को अपनी दोनों टांगों के बीच से पकड़ रखा था. AAP समर्थकों ने सोशल मीडिया पर पलटवार करते हुए लिखा कि जो लोग एक 'क्रिएटिव' तस्वीर को आपत्तिजनक बताकर चिंता जता रहे हैं, वे खुद तिरंगे का कितना सम्मान करते हैं, यह भी सबको देखना चाहिए.
Rashtrawadi jhanda Tiranga se bada hota hai na!"@pj77in: @NBTDilli और इसके बारे में कुछ कह सकते है आप ? pic.twitter.com/2O3ohPATD0"
— ashutosh mishra (@ashu3page) August 9, 2014
"@saquib_my: acha ek aur hai ? how many slaps on this BJP member.. pic.twitter.com/tsWcEu0UpT"
— ashutosh mishra (@ashu3page) August 9, 2014
तिरंगे के अपमान को लेकर राजनीति के गलियारों में पहले भी हंगामा होता रहा है. वरिष्ठ बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी से लेकर यूपीए कार्यकाल में सूचना प्रसारण मंत्रालय तक तिरंगे के अपमान का आरोप झेल चुके हैं.