scorecardresearch
 

विधायकों की गिरफ्तारी पर टकराव छोड़ बातचीत पर उतरी AAP

जितेन्द्र तोमर के बाद डिग्री विवाद में फंसे आम आदमी पार्टी के एक अन्य विधायक सुरेन्द्र सिंह के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिलने पुलिस मुख्यालय पहुंचे.

Advertisement
X

जितेन्द्र तोमर के बाद डिग्री विवाद में फंसे आम आदमी पार्टी के एक अन्य विधायक सुरेन्द्र सिंह के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिलने पुलिस मुख्यालय पहुंचे. दिल्ली पुलिस कमिशनर बी एस बस्सी से मुलाकात की.

Advertisement

संजय सिंह ने कहा कि सुरेन्द्र की गिरफ्तारी की आशंका के मद्देनजर कमिश्नर से मिले हैं. मामला न्यायालय, चुनाव आयोग के समक्ष है. आप नेताओं ने कमांडो सुरेन्द्र की डिग्री का पूरा मामला कमिश्नर को बताया, साथ ही सारी डिग्र‍िायों की सच्चाई बस्सी के सामने रखी.

संजय सिंह ने कहा की पुलिस पहले बुलाती है फिर गिरफ्तार कर लेती है. सुरेन्द्र के पास भी पुलिस पहुंच रही है. अगर गिरफ्तार करना ही है तो कर ले. करीब डेढ़ घंटे तक बस्सी और आप नेताओं की मुलाकात हुई. मुलाकात के बाद संजय सिंह ने कहा की कमिश्नर ने आश्वासन दिया है कि किसी भी पूर्वाग्रह से कोई कार्रवाई नहीं होगी.

दूसरी तरफ सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि उन्होंने सिक्किम के ईलम यूनिवर्सिटी से बीए की डिग्री प्राप्त की है. आगामी 6 अगस्त को कोर्ट में डिग्री के कागजात सौंप देंगे. यूनिवर्सिटी ही अगर फर्जी हो तो इससे उनका लेना देना नही है. अगर डिग्री गलत है तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर ले.

Advertisement

आप ने आरोप लगाया कि पुलिस उनके विधायकों को अरेस्ट कर रही है. आप को दो विधायक फिलहाल जेल में है और कुछ और विधायकों पर कानूनी तलवार लटक रही है.

Advertisement
Advertisement