AAP विधायकों ने केजरीवाल को लिखी चिट्ठी, प्रशांत और योगेंद्र को पार्टी से निकालें
आम आदमी पार्टी में चल रहा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों ने राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर प्रशांत भूषण, शांति भूषण और योगेंद्र यादव के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है. विधायकों ने पत्र के जरिए केजरीवाल से अपील की है कि वे प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को पार्टी से निकाल दें.
X
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
- नई दिल्ली,
- 11 मार्च 2015,
- (अपडेटेड 11 मार्च 2015, 3:23 PM IST)
आम आदमी पार्टी में चल रहा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों ने राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर
प्रशांत भूषण, शांति भूषण और योगेंद्र यादव के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है. विधायकों ने पत्र के जरिए केजरीवाल से अपील की है कि वे प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को पार्टी से निकाल दें.
आम आदमी पार्टी के करावल नगर से विधायक कपिल मिश्रा ने कहा है कि 60 से ज्यादा विधायकों ने खुद आकर चिठ्ठी पर साइन किए. कपिल ने कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने और केजरीवाल की छवि बिगाड़ने की कोशिश की वजह से योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को पार्टी से निकाल देना चाहिए.
गौरतलब है कि मंगलवार को प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को पीएसी से निकालने को लेकर AAP नेताओं ने पहली बार खुलकर भड़ास निकाली. पार्टी ने आरोप लगाया कि कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान प्रशांत और योगेंद्र पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे. आरोप लगने के बाद दोनों को पीएसी से निकाला गया था.
मंगलवार को AAP की तरफ से मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, गोपाल राय और पंकज गुप्ता ने दोनों नेताओं को पीएसी से बाहर निकाले जाने के कारण बताए. उन्होंने बताया कि आदेश के बावजूद मीडिया में बयान दिए जा रहे हैं.