संसद में वीडियो बनाने के मामले में घिरे आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद भगवंत मान ने लोकसभा जांच कमेटी को लिखित में जवाब दे दिया है. मान ने कहा कि मैंने कोई गलती नहीं की है, मामले को बंद किया जाए. मान ने 5 पेजों के लेटर में जवाब दिया है. कमेटी ने लोकसभा स्पीकर को जवाब सौंप दिया है और मान को कमेटी के सामने पेश होने का निर्देश दिया है. भगवंत मान को गुरुवार को 3 बजे तक जांच कमेटी के सामने पेश होना होगा.
AAP सांसद के इस मामले की सुनवाई 9 सदस्यीय जांच कमेटी कर रही है. जांच कमेटी की पिछली बैठक में बीजेपी सांसद किरीट सौमैया ने माना कि भगवंत मान की इस हरकत से संसद की सुरक्षा से खिलवाड़ हुआ है. बैठक में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर भी शामिल थे. हालांकि उनके बयान पर कमेटी ने असंतोष जताया था.
TMC करेगी भगवंत मान का समर्थन
वहीं, तृणमूल कांग्रेस (TMC) भगवंत मान का समर्थन कर रही है. टीएमसी का कहना है कि AAP सांसद ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया. उनका इरादा सिक्योरिटी प्वाइंट को एक्सपोज करना नहीं था. टीएमसी सांसद रचना डे इस 9 सदस्यीय जांच कमेटी की मेंबर हैं जो भगवंत मान के खिलाफ मामले की जांच कर रही है.
इस मामले में 3 अगस्त तक समिति को अपनी रिपोर्ट देनी है और तब तक भगवंत मान को संसद की कार्रवाई में शामिल ना होने की सलाह दी गई है.