देश में बढ़ी प्याज की कीमतों ने आम आदमी के बजट को हिला कर रख दिया है. राजनीतिक दलों की ओर से अब इस मसले को लगातार उठाया जा रहा है. मंगलवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता ने संसद परिसर में इस मसले पर प्रदर्शन किया. इस दौरान दोनों सांसदों ने गले में प्याज़ की माला डाली हुई थी.
बता दें कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और केंद्र सरकार के बीच प्याज के दाम को लेकर ट्विटर वॉर छिड़ी हुई है. लगातार आम आदमी पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बीच कई बार सोशल मीडिया पर तू-तू मैं-मैं हुई है.
32हज़ार टन प्याज घोटाले की जांच को लेकर आज संसद में @AamAadmiParty के सांसदों ने प्याज की माला पहनकर प्रदर्शन किया और इस घोटाले की CBI जांच की मांग की।@SanjayAzadSln pic.twitter.com/imfHcsjrpf
— Ajit Tyagi (@_AjitTyagi) December 3, 2019
दरअसल, आम आदमी पार्टी के नेताओं की तरफ से प्याज घोटाले का आरोप लगाया जा रहा है. AAP सांसद संजय सिंह का कहना है कि पासवान जी कह रहे हैं 32 हजार टन प्याज सड़ गई. प्याज सड़ा सकते हो जनता को दे नहीं सकते? प्याज सड़ी है या घोटाला हुआ है?
Delhi: Aam Aadmi Party (AAP) MPs Sanjay Singh and Sushil Gupta hold protest in Parliament premises against rise in onion prices. MP Sanjay Singh says, "32000 tonnes onions rotted away, why didn't Centre take action? You can let onions rot away but cannot sell it at lower prices?" pic.twitter.com/hBoDkGtGb3
— ANI (@ANI) December 3, 2019
AAP सांसद की ओर से इस पूरे मामले की जांच की मांग की है. इसी मुद्दे पर मंगलवार को सांसदों ने प्याज की माला टांग प्रदर्शन किया.
आसमान छू रही हैं प्याज की कीमतें
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में देशभर में प्याज की कीमतें आसमान छू गई हैं. दिल्ली-एनसीआर के इलाके में प्याज 80 रुपये से लेकर 130 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. सिर्फ दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि लखनऊ, गाजियाबाद समेत अन्य शहरों में भी प्याज की कीमत आसमान छू रही हैं.
इतना ही नहीं देश के कई हिस्सों से प्याज चोरी होने की खबरें भी आ रही थीं. गुजरात के सूरत में बीते दिनों कई बोरे भरकर प्याज चोरी हो गया था, चोर 100 Kg. से अधिक प्याज चोरी कर ले गए थे.