सर्जिकल स्ट्राइक पर अरविंद केजरीवाल के वीडियो को कड़ी निंदा झेलनी पड़ रही है. बीजेपी नेताओं ने केजरीवाल को पाकिस्तानी हीरो करार देते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी भारतीय सेना का अपमान कर रही है. फ़िलहाल पूरे मामले में बैकफुट पर आती 'आप' ने डैमेज कंट्रोल शुरू कर दिया है.
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष ने सर्जिकल स्ट्राइक के लिए बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. आशुतोष ने 'आजतक' से खास बातचीत करते हुए कहा कि 'रविशंकर प्रसाद काबिल आदमी हैं उन्हें अरविंद केजरीवाल का पूरा वीडियो देखना चाहिए. हमने भारतीय सेना को सल्यूट किया है. सर्जिकल स्ट्राइक पर बीजेपी राजनीति कर रही है. पाकिस्तान भारतीय सेना का अपमान कर रहा है और भारत सरकार को इसे बेनकाब करना चाहिए.'
साक्षी महाराज के केजरीवाल को पाकिस्तान में चुनाव लड़ने की सलाह देने के सवाल पर आशुतोष ने कहा कि 'नाथूराम गोडसे को भगवान बनाने वाले साक्षी महाराज को मीडिया गंभीरता से न ले.' उधर संजय सिंह ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर आपत्ति जताई और अपने मुखिया अरविंद केजरीवाल का बचाव करते नज़र आए.
संजय सिंह ने कहा कि रविशंकर प्रसाद सीएम के वीडियो को देखें. दुनिया आतंकवाद से लड़ने का प्रण ले रही है. चाहे अमेरिका हो या सीरिया लेकिन बीजेपी के नेता बौखलाहट में कोई भी बयान दिया जा रहे हैं. गृहमंत्री का बयान दुखद है. वो बताएं कि क्या पाकिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान के झूठे प्रचार को साबित करने की बात कहना गलत है? पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है. सेना को सलाम, हमें सेना पर 100% भरोसा है, पाकिस्तान के आतंकवाद की वजह से पूरी दुनिया परेशान है. पाकिस्तान के झूठ पर भारत को उसके मुंह पर तमाचा मारना चाहिए.'