scorecardresearch
 

केंद्र और कांग्रेस पर जमकर बरसे केजरीवाल, कहा- मोदी और सोनिया में भ्रष्टाचार पर महागठबंधन

अगस्ता डील पर पीएम मोदी ने सोनिया गांधी पर निशाना साधा है. तमिलनाडु की रैली में पीएम ने कहा कि हेलीकॉप्टर 'चोरी' करने वालों को सजा मिलनी चाहिए.

Advertisement
X
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

Advertisement

अगस्ता वेस्टलैंड घूसकांड में केंद्र और कांग्रेस के हंगामे व धरना के बाद अब आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतर आई है. शनिवार सुबह जंतर-मंतर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधि‍त किया, जिसके बाद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने के लिए बढ़े. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 80 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है.

बताया जाता है कि बड़ी संख्या में 'आप' कार्यकर्ता 7आरसीआर और अकबर रोड स्थि‍त कांग्रेस मुख्यालय की ओर बढ़ रहे थे. वहां पहले से मुस्तैद दिल्ली पुलिस के जवानों ने कार्यकर्ताओं को बीच में रोक दिया. करीब 80 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है.

'मोदी की हिम्मत नहीं कि सोनिया को जेल भेजे'
इससे पहले जंतर-मंतर पर कार्यकर्ताओं को संबोधि‍त करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आक्राकम रुख अख्ति‍यार करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अगस्ता केस में दो साल में एक आदमी को भी जेल नहीं भेजा. केजरीवाल ने कहा, 'मोदी जी की हिम्मत नहीं होती कि सोनिया गांधी से एक सवाल पूछ ले. मैं कहता हूं सो‍निया गांधी को जेल में डालो, एक दिन जमकर पूछताछ करो. सारा सच-झूठ सामने आ जाएगा.'

Advertisement

जंतर-मंतर पर केजरीवाल का भाषण-

- हम मांग करते हैं कि डिग्री का मामला साफ करें, मोदी जी लोगों से माफी मांग लें कि BA नहीं किया. हमें सच्चा प्रधानमंत्री चाहिए.

- इटली के ऑर्डर में सोनिया गांधी के अलावा नेता और अफसर को मोदी जी गिरफ्तार करें, ऐसी हमारी मांग है.

- हम चुनाव जीते और लोकपाल पास किया.

- हमें एक साल के लिए ACB दे दो, बताएंगे की जांच कैसे होती है.

- जब दोबारा हमारी सरकार ने एक्शन लिया तो मोदी जी तिलमिला गए और ACB के ऊपर PMF भेजकर कब्जा कर लिया.

- हमने 49 दिन के अंदर 3 एफआईआर शीला जी के खिलाफ दर्ज की, एक साल तक मोदी जी का शासन था.

- कांग्रेस और बीजेपी दोनों में सेटिंग हो रखी है, मोदी जी पूरी कांग्रेस को बचा रहे हैं.

- हमारे तोमर साहब पर आरोप लगा, पुलिस ने गिरफ्तार किया उनके साथ जो कार्यवाही हुई, क्या वही कार्यवाही प्रधानमंत्री के साथ नहीं होनी चाहिए.

- अगर प्रधानमंत्री 420, फर्जीवाड़ा करेंगे तो देश बर्दाश्त नहीं करेगा.

- प्रतिभा डिग्री की मोहताज नहीं है. अगर मोदी 12वीं पास हैं तो बता दें.

- जब BA ही नहीं की, तो प्रधानमंत्री ने MA कैसे कर लिया.

Advertisement

- नरेंद्र मोदी ने कहा कि BA और MA की डिग्री है. दिल्ली विश्विद्यालय में हमारे आदमी हैं. ओपन लर्निंग, डिग्री सेक्शन, रजिस्टर में कहीं नाम नहीं, क्योंकि डिग्री फर्जी है.

- अगस्ता केस पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही. पीएम ने भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने का वादा किया था.

- ऐसा लगता है कि मोदी जी वाड्रा को गोद ले लिया है.

- प्रधानमंत्री बनने के बाद वाड्रा को जेल क्यों नहीं भेजते मोदी जी.

- मोदी जी लोकसभा चुनाव से पहले वाड्रा पर हमला करते थे, कहते थे कांग्रेस के दामाद हैं. बहुत भ्रष्टाचार किया है.

- सोनिया गांधी को जेल क्यों नहीं भेजते मोदी जी.

- दो सालों में मोदी सरकार ने कितने लोगोें को भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में डाला.

- गांधी परिवार के पास मोदी जी के कई सीक्रेट्स हैं.

- मोदी जी सोनिया जी से इतना क्यों डरते हैं.

- कांग्रेस और बीजेपी के बीच भ्रष्टाचार पर महागठबंधन है.

- केजरीवाल पर रेड, लेकिन वाड्रा पर रेड की हिम्मत नहीं मोदी जी की.

- वाड्रा के जमीन घोटाले के कागज हरियाणा, राजस्थान में हैं, लेकिन वाड्रा से पूछताछ तक नहीं की.

- मेरे दफ्तार में सीबीआई की रेड में 4 मफलर मिले, लेकिन सोनिया गांधी से क्यों डरते हैं.

Advertisement

- कमांडो सुरेंदर को 4 दिन जेल भेजा, लेकिन सोनिया गांधी को नहीं.

- महेंदर यादव ने रेप के खिलाफ प्रदर्शन किया तो 2 दिन तक जेल में डाल दिया, लेकिन सोनिया गांधी को नहीं.

- सोमनाथ भारती का बीवी से झगड़ा हुआ तो 5 दिन जेल में डाला, लेकिन सोनिया गांधी को जेल में नहीं डाला.

- अमित शाह कहते हैं कि सोनिया जी प्लीज बता दीजिए किसने घोटाला किया है.

- हमने आपको एक्शन लेने के लिए प्रधानमंत्री बनाया, लेकिन मेरा सीना 56 इंच का नहीं हुआ.

- मामले में कई कांग्रेस नेताओं के नाम आए हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी की हिम्मत नहीं है कि उनसे सवाल पूछ लें.

- अगस्ता वेस्टलैंड से हेलीकॉप्टर खरीदने मे भ्रष्टाचार हुआ है, लेकिन 2 साल में 1 इंच भी मामले की जांच नहीं बढ़ी.

- नरेंद्र मोदी ने कहा 56 इंच का सीना है, लेकिन 2 साल हो गए किसी को जेल नहीं भेजा.

- नरेंद्र मोदी जी ने शानदार भाषण दिया और लोगों को उम्मीद जगी.

- रोज कांग्रेस का घोटाला सामने आया, उसके बाद लोकसभा के चुनाव में नरेंद्र मोदी आए.

- कोयला का घोटाला दोनों पार्टी मिलकर कर रही थी.

- आज से 4 साल पहले हम भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए इकट्ठा हुए थे, उस दिन खूब लाठी बरसी, लेकिन लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ.

Advertisement

जंतर-मंतर पर आशुतोष का संबोधन-

- इस देश में अनपढ़ होना दोष नहीं है.

- मैंने टेबल से स्केल उठाकर बस्ते में रख लिया, मेरी मां ने कहा किसी से मांगकर लाया होता तो ठीक था, लेकिन चुराकर लाए, मेरी मां ने मुझे स्केल से मारा.

- मेरी मां अनपढ़ थी, लेकिन चोरी करना नहीं सिखाया.

- देश के तख्त पर बैठा शख्स बताने को तैयार नहीं कि उसकी डिग्री क्या है.

- मोदी जी अगर आपने झूठ बोला तो हिंदुस्तान आपको बर्दाश्त नहीं करेगा.

- 2014 के जनमत के साथ धोखा हुआ है.

- सोनिया गांधी के साथ बड़े नेताओं के नाम लिस्ट में आ रहे हैं.

- आज भ्रष्टाचार से कोई लड़ना चाहता है तो वो अरविंद केजरीवाल है और आम आदमी पार्टी.

- हमने अपने मंत्री पर कार्रवाई की, मामला सीबीआई को भेजा.

- सोनिया गांधी और नरेंद्र मोदी के बीच नूरा कुश्ती चल रही है, लेकिन रिजल्ट निल बटे सन्नाटा है.

- हमारा शक पुख्ता हुआ है कि नरेंद्र मोदी और सोनिया गांधी के बीच दोस्ती है.

पुलिस और कार्यकर्ताओं में झड़प
इससे पहले 7आरसीआर पर पीएम आवास का घेराव करनेे के दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया, जिसके बाद दोनों में झड़प हो गई.

Advertisement

पार्टी के कार्यकर्ता कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निवास का भी घेराव करने की योजना लेकर चले हैं. हालांकि इस पूरे मामले में सबसे दिलचस्प बात यह है कि एक दिन पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री और 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अगस्ता केस पर कांग्रेस और बीजेपी के प्रदर्शन को नौटंकी करार दिया था.

पीएम मोदी के हमले का जवाब देंगे राहुल?
दूसरी ओर, अगस्ता डील पर पीएम मोदी ने सोनिया गांधी पर निशाना साधा है. तमिलनाडु की रैली में पीएम ने कहा कि हेलीकॉप्टर 'चोरी' करने वालों को सजा मिलनी चाहिए. चॉपर डील को लेकर संसद से लेकर सड़क तक संग्राम के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को तमिलनाडु में 3 चुनावी रैलियों को संबोधि‍त करेंगे. बहुत संभव है कि वह रैली के मंच से प्रधानमंत्री के हमले का जवाब दें.

पूर्व वायुसेना प्रमुख के जवाब से सीबीआई संतुष्ट नहीं
अगस्ता केस में सीबीआई ने शुक्रवार को भी पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी और गौतम खेतान से पूछताछ की. लेकिन बताया जाता है कि जांच एजेंसी उनके जवाब से संतुष्ट नहीं है. पूछताछ में एसपी त्यागी ने सीबीआई से कहा कि वह डील में कन्सल्टेंट थे, बिचौलिए नहीं. हालांकि मामले में उनसे शनिवार को भी पूछताछ होनी है.

Advertisement

दोषी कोई भी हो, कार्रवाई होगी: पर्रिकर
वीवीआईपी चॉपर डील पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने राज्यसभा के बाद शुक्रवार को लोकसभा में भी कांग्रेस पर तीखा हमला किया. उन्होंने संसद में बयान देते हुए कहा कि जो काम बोफोर्स के समय नहीं हो सका था वो अगस्ता मामले में होगा. यही नहीं, 'आज तक' से खास बातचीत पर्रिकर ने कहा कि दोषी चाहे कोई भी हो, सबूत मिलने पर उसके खि‍लाफ कार्रवाई जरूर होगी. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस की बेचैनी बता रही है कि इस घोटाले में कोई बड़ा नाम शामिल है.

कांग्रेस ने निकाली लोकतंत्र बचाओ रैली
गौरतलब है कि शुक्रवार को इससे पहले कांग्रेस ने 'लोकतंत्र बचाओ' रैली के जरिए केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला. इस दौरान जंतर-मंतर पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधि‍त करते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने दो वर्षों में देश की व्यवस्था को बर्बाद कर के रख दिया.

Advertisement
Advertisement