scorecardresearch
 

खेमका के 46वें तबादले के खिलाफ AAP ने किया प्रदर्शन

आम आदमी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी अशोक खेमका के 46वें के खिलाफ प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला फूंका. राव महावीर चौक पर जुटे कार्यकर्ताओं ने हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री खट्टर के खिलाफ नारे भी लगाए.

Advertisement
X
अशोक खेमका
अशोक खेमका

आम आदमी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी अशोक खेमका के 46वें के खिलाफ प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला फूंका. राव महावीर चौक पर जुटे कार्यकर्ताओं ने हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री खट्टर के खिलाफ नारे भी लगाए.

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने कहा कि जब बीजेपी केंद्र और राज्य में सरकार में नहीं थी, तब खेमका के तबादले के मुद्दे पर उसने कांग्रेस की आलोचना की थी, लेकिन अब उसी की सरकार ऐसा कर रही है.

एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हम खेमका के तबादले को स्थगित करने की मांग करते हैं और हम उन्हें फिर से परिवहन विभाग में देखना चाहते हैं. हरियाणा सरकार ने एक बार फिर एक ईमानदार अफसर के साथ अन्याय किया है. 1 अप्रैल को किए गए खेमका के तबादले को हरियाणा के शक्तिशाली ट्रांसपोर्टरों की लॉबी से जोड़कर देखा जा रहा है, जिनके लिए खेमका ने कुछ सख्त फैसले लिए थे.

खेमका के नेतृत्व में हरियाणा के परिवहन विभाग ने हाल ही में लंबी ढांचे वाले ट्रेलरों को बिना अनुमति के चलाने पर रोक लगा दी थी. विभाग ने हाल ही में एक अधिसूचना जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि सभी भारी वाहनों को सड़कों पर परिचालन के लिए फिटनेस प्रमाण पत्र लेने से पहले वाहनों के आयामों पर नए मानदंडों का पालन करना होगा. हरियाणा में तकरीबन 3.5 लाख वाणिज्यिक वाहन चलते हैं.

Advertisement

आईआईटी खड़गपुर से स्नातक खेमका को पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के सचिव और महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस पद को ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं माना जाता है.

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के भूमि सौदों में अनियमितताओं का खुलासा करने पर खेमका सुर्खियों में आए थे. 24 साल के करियर में उनका यह 46वां तबादला है.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement