scorecardresearch
 

शिवराज सिंह चौहान को दो बंगले क्यों? AAP का प्रदर्शन

दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़े फ्लैट आवंटित होने के कारण आलोचना का सामना कर रही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दो आलीशान बंगले आवंटित होने के विरोध में शनिवार कल देर शाम शिवराज के खाली पड़े दूसरे सरकारी निवास पर प्रदर्शन किया.

Advertisement
X
शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान

दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़े फ्लैट आवंटित होने के कारण आलोचना का सामना कर रही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दो आलीशान बंगले आवंटित होने के विरोध में शनिवार कल देर शाम शिवराज के खाली पड़े दूसरे सरकारी निवास पर प्रदर्शन किया.

Advertisement

चौहान के पास यहां श्यामला हिल्स पर मुख्यमंत्री के लिए निर्धारित एक आलीशान बंगला होने के साथ ही दयानंद नगर (चौहत्तर बंगला) क्षेत्र में एक ‘बी’ टाइप सरकारी बंगला भी है.

दिल्ली में बीजेपी ने केजरीवाल को पांच-पांच कमरों के दो आलीशान फ्लैट आवंटित करने का विरोध किया था. हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान खुद केजरीवाल और 'आप' ने कहा था कि उनका कोई विधायक अथवा मंत्री न तो लाल बत्ती कार का उपयोग करेगा और न ही कोई बंगला लेगा.

मुख्यमंत्री केजरीवाल को ये दो बंगले आवंटित होने के बाद मीडिया, सोशल मीडिया और खुद दिल्ली के कई लोगों ने भी विरोध किया था. विरोध के चलते उन्होंने इन्हें छोड़ दिया और प्रशासन से कोई अपेक्षाकृत छोटा मकान आवंटित करने के लिए कहा है.

दिल्ली की घटना की प्रतिक्रिया में एएपी के कार्यकर्ता शनिवार शाम को मुख्यमंत्री के चौहत्तर बंगला क्षेत्र स्थित दूसरे सरकारी बंगले पर पहुंचे और उन्हें भोपाल में दो बड़े बंगले आवंटित करने के विरोध स्वरूप अपने चुनाव चिन्ह ‘झाडू’ से वहां सफाई की और प्रदर्शन किया.

Advertisement

पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और शहर की व्यस्त ‘लिंक रोड नंबर एक’ पर मुख्यमंत्री चौहान के दूसरे सरकारी बंगले पर प्रदर्शन कर रहे एएपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रहलाद पांडे सहित छह कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. बाद में उन्हें मुचलके पर रिहा कर दिया गया.

गौरतलब है कि एएपी के कार्यकर्ता पिछले कुछ दिनों से यहां शाहजहानी पार्क पर अनशन कर रहे थे. वे प्रदेश में हुए व्यावसायिक परीक्षा मंडल घोटाले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. पुलिस ने शुक्रवार शाम इन आंदोलनकारियों को पार्क से खदेड़ दिया था.

Advertisement
Advertisement