गोवा में आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर को 24 घंटे के भीतर पीडब्लूडी मंत्री सुदीन धावलीकर की डिग्री दिखाने का डेडलाइन दिया है. इसके लिए आम आदमी पार्टी ने पारसेकर को चिट्ठी लिखी है.
पत्र में 'आप' ने पारसेकर को लिखा कि पीडब्लूडी मंत्री सुदीन धावलीकर ने शपथ ग्रहण के समय दावा किया था कि उन्होंने पर्वतीबाई चौगुले कॉलेज से 1979-80 में बीएससी की थी. लेकिन 'आप' का दावा है कि धावलीकर ने ऐसा कोई कोर्स किया ही नहीं है.
पार्टी ने मुख्यमंत्री को लिखा है कि अगर मंत्री ने बीएससी की है तो 24 घंटे के भीतर पब्लिक डोमेन में अपने सर्टिफीकेट प्रस्तुत करें. अगर ऐसा नहीं होता है तो धावलीकर पर आईपीसी की धारा 420 के तहत गिरफ्तारी और कार्रवाई होगी.