scorecardresearch
 

AAP का दावा गोवा के PWD मंत्री की डिग्री फर्जी

गोवा में आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर को 24 घंटे के भीतर पीडब्लूडी मंत्री सुदीन धावलीकर की डिग्री दिखाने का डेडलाइन दिया है. इसके लिए आम आदमी पार्टी ने पारसेकर को चिट्ठी लिखी है.

Advertisement
X
गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर
गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर

गोवा में आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर को 24 घंटे के भीतर पीडब्लूडी मंत्री सुदीन धावलीकर की डिग्री दिखाने का डेडलाइन दिया है. इसके लिए आम आदमी पार्टी ने पारसेकर को चिट्ठी लिखी है.

Advertisement

पत्र में 'आप' ने पारसेकर को लिखा कि पीडब्लूडी मंत्री सुदीन धावलीकर ने शपथ ग्रहण के समय दावा किया था कि उन्होंने पर्वतीबाई चौगुले कॉलेज से 1979-80 में बीएससी की थी. लेकिन 'आप' का दावा है कि धावलीकर ने ऐसा कोई कोर्स किया ही नहीं है.

पार्टी ने मुख्यमंत्री को लिखा है कि अगर मंत्री ने बीएससी की है तो 24 घंटे के भीतर पब्लिक डोमेन में अपने सर्टिफीकेट प्रस्तुत करें. अगर ऐसा नहीं होता है तो धावलीकर पर आईपीसी की धारा 420 के तहत गिरफ्तारी और कार्रवाई होगी.

Advertisement
Advertisement