'हम पुलिस और चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे. हम बीजेपी मुख्यालय सिर्फ धरना देने गए थे, हमें क्या पता था कि अंदर से हम पर पत्थर फेंके जाएंगे.' कुछ ऐसी ही बातें बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेता प्रशांत भूषण ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं.
अरविंद केजरीवाल को गुजरात में आधे घंटे थाने पर बैठाने के बाद मचे बवाल के बाद यहां आयोजित पीसी में प्रशांत भूषण ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता बीजेपी मुख्यालय शांतिपूर्वक प्रदर्शन के लिए गए थे, लेकिन वहां हम पर हमला हुआ. अभी तक जो बड़े बड़े दावे किए गए हैं मोदी की ओर से वो सब झूठ हैं. केजरीवाल पर हमला महज इसलिए किया गया क्योंकि वो हमें गुजरात की असलियत देखने से रोकना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि हम लोगों से अपील करते हैं कि आप वहां जाकर गुजरात की सच्चाई देंखे. प्रशांत भूषण ने कहा कि अगर हमारे किसी भी कार्यकर्ता ने हिंसा फैलाई होगी तो हम उसके खिलाफ भी कार्रवाई कर केस दर्ज करवाएंगे. हमने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वो शांति बनाएं रखें. इस देश में शांति पूर्वक प्रदर्शन करने का मौलिक अधिकार है. हमने कोई हिंसा नहीं की.
आप पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष ने कहा कि पहले हम पर पत्थर चलाए गए. इसके बाद ही यह सब कुछ हुआ. पुलिस मूकदर्शक बनी रही. पानी की बौछार बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरफ करने के बजाय हमारी तरफ की गई. पार्टी के अन्य नेता जरनैल सिंह ने कहा कि जब हम पर पत्थर बरसाए जा रहे थे तब पुलिस ने कुछ भी नहीं किया. सिंह ने कहा कि जो लोग प्रदर्शन करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे पुलिस ने उन्हें ही गिरफ्तार किया. ये एक डराने और दबाने की राजनीति शुरू हो गई है. आशुतोष ने कहा कि जो लोग वीडियो में हम पर हमला करते हुए दिख रहे हैं प्रशासन उन पर कार्रवाई करे.
हम चुनाव आयोग से अपील करते हैं कि अगर इस देश को दंगाइयों से बचाना है तो आयोग को अपना दायित्व निभाना होगा. नलिन कोहली ने हमारे कार्यकर्ताओं पर लाठी से हमला किया है. लखनऊ में भी हमारे कार्यकर्ताओं को पीटा गया. ये एक शर्मनाक घटना है.