आम आदमी पार्टी ने एक महिला शिक्षक का अपमान करने के मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दिल्ली और राष्ट्रीय महिला आयोग से अपील की है. 'आप' नेताओं की मांग है कि मनोज तिवारी महिला शिक्षक को अपमानित करने के लिए सार्वजनिक मंच से माफ़ी मांगें. आपको बता दें कि पिछले दिनों पूर्वी दिल्ली में 2 करोड़ के सीसीटीवी का उद्घाटन करने पहुंचे मनोज तिवारी को एक महिला शिक्षक ने मंच से गाना गाने की अपील की थी. जिसके बाद तिवारी भड़क गए और महिला शिक्षक पर कार्रवाई करने की बात करते नज़र आ रहे थे.
दिल्ली सरकार में डिप्टी सीएम औऱ शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए आरएसएस और बीजेपी के संस्कारों पर सवाल करते हुए तंज कसा है.
भाजपा की गोद में बैठे शिक्षक संगठन, अध्यापक परिषद्, देशभक्ति के ठेकेदार अपने नेता के इस शिक्षक अपमान पर चुप हैं। क्यों?
href="https://t.co/7w4MYfrXtd">https://t.co/7w4MYfrXtd
— Manish Sisodia (@msisodia) March 18, 2017Advertisement
भक्तो! देखिए आपके दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिला शिक्षक का किस तरह अपमान कर रहे हैं। कहाँ है RSS और संस्कार?
href="https://t.co/sGNe40nkUE">https://t.co/sGNe40nkUE
— Manish Sisodia (@msisodia) March 18, 2017
आप प्रवक्ता दिलीप पाण्डेय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ये शर्मनाक है. जिस तरह एक वीडियो में महिला शिक्षक का मनोज तिवारी अपमान करते नज़र आ रहे हैं. महिला शिक्षक पूरे सम्मान के साथ मंच पर मनोज तिवारी को गीत गाने के लिए बुला रही है. शायद इसलिए क्योंकि सांसद बनने से पहले वो जानेमाने कलाकार रहे हैं लेकिन महिला शिक्षक को बुरी तरह लताड़ना, मंच से भगा देना और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग करना बेहद गलत है.
दिलीप पाण्डेय का कहना है कि मनोज तिवारी पर पहले भी महिलाओं को अपमानित करने के आरोप लगते रहे हैं. उन्हें पूरी घटना के लिए सार्वजनिक माफ़ी मांगनी चाहिए. कोई अपने घर की महिलाओं का ऐसा अपमान नहीं करता. 2 करोड़ के कैमरे की कीमत से कहीं ज्यादा महिलाओं की इज्जत कीमती है. जिसे मनोज तिवारी को समझना चाहिए. हम दिल्ली महिला आयोग और राष्ट्रिय महिला आयोग से अपील करते हैं कि वो पूरे मामले का संज्ञान लेकर ठोस कार्रवाई करें.
आपको बता दें कि बीजेपी के राज्य सासंद बनने से पहले मनोज तिवारी एक कलाकार भी रहे है लेकिन उन्होंने बहुत बुरी तरह से लताड़ा ये बहुत शर्मनाक है और हम महिला आयोग से अपील करेंगे कि मामले में कार्रवाई करे.
कोई अपने घर कि महिलाओं का भी उतनी बुरी तरह से अपमान नही करता है.
मनोज तिवारी जी इस घटना के लिए सार्वजनिक माफ़ी मांग सकते थे.
बड़े पद पे रहते हुए रौब दिखाना गलत बात है.