आम आदमी पार्टी के दिल्ली विजय पर दिल्ली लौटने पर सबसे ज्यादा खुशी अगर किसी को हुई तो वह हैं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी. उन्होंने जीत के तुरंत बाद केजरीवाल को बधाई भी दे डाली. लेकिन पार्टी ने उन्हें जबरदस्त झटका दे दिया है.
दिल्ली में पार्टी की जीत के बाद कोलकाता में बुलाए गए संवादादाता सम्मेलन में पार्टी के प्रतिनिधियों ने साफ कर दिया कि वे ममता बनर्जी का समर्थन करने की बजाय विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.
आप के कार्यकर्ती आलोक चतुर्वेदी ने कहा कि हम बंगाल विधान सभा की सभी 294 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. लेकिन इसके पहले पार्टी को राज्य में मजबूत किया जाएगा. आलोक पिछले लोकसभा चुनाव में उत्तरी कोलकाता से चुनाव लड़े थे लेकिन पराजित हो गए थे.
आप के एक और नेता सूरज नारायण सिंह के अनुसार उनकी बंगाल इकाई ने लोगों की सदस्यता का काम शुरू कर दिया है. उसके मिशन विस्तार के माध्यम से 70,000 कार्यकर्ता पंजीकृत हो गए हैं. उन्होंने बताया कि पार्टी ने सभी जिलों में इकाइयां बना दी हैं और सदस्यता अभियान शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि संगठन दो से तीन महीने में काम करने लगेगा. दिल्ली से पार्टी का एक सदस्य इस काम का निरीक्षण भी करेगा.
शारदा चिट फंड कांड में तृणमूल के कई बड़े नेताओं के नाम आने से ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनका आरोप है कि उन्हें फंसाने के लिए बीजेपी सीबीआई का सहारा ले रही है.