गुजरात में सत्ता की जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी ने गुजरात सरकार को निशाने पर लिया है. दरअसल गुजरात के ऊना में हाल ही में दलितों की बर्बर तरीके से की गई पिटाई के बाद देश भर से इसके विरोध में प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
फिलहाल इसी बात का फायदा उठाते हुए आम आदमी पार्टी, गुजरात में बीजेपी सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है. आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष कहना है कि 'दलित समाज के लोगों की बर्बरतापूर्ण तरीके से पिटाई की गई है उसके लिए प्रदेश की बीजेपी सरकार ही जिम्मेदार है. जिन डंडों से दलित समाज के लोगों की पिटाई की गई वो पुलिसिया डंडे ही थे और इससे ये साबित होता है कि बीजेपी सरकार के इशारे पर ही दलितों पर ये बर्बरता की गई है.
आपको बता दें कि गुरुवार को पार्टी के नेता आशुतोष समर्थकों की टीम के साथ गुजरात के शहर ऊना जा रहे हैं. यहां अरविंद केजरीवाल शुक्रवार यानि 22 जुलाई को दलितों के परिवार से मुलाकात करेंगे और गुजरात सरकार और मोदी सरकार के खिलाफ रैली को संबोधित करेंगे. जाहिर है अरविंद केजरीवाल के दौरे से पहले आम आदमी पार्टी गुजरात सरकार को घेरने की तैयारियों में जुट गई है.