scorecardresearch
 

हाथ पर ही भारी पड़ेगी झाड़ू, मोदी पहली पसंद: सर्वे

अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पर भारी पड़ने वाली है. दिल्‍ली-एनसीआर और मुंबई-ठाणे इलाके में किए गए एक निजी चैनल के सर्वे में यह बात निकलकर आयी है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल और नरेंद्र मोदी
अरविंद केजरीवाल और नरेंद्र मोदी

अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पर भारी पड़ने वाली है. दिल्‍ली-एनसीआर और मुंबई-ठाणे इलाके में किए गए एक निजी चैनल के सर्वे में यह बात निकलकर आयी है.

Advertisement

दिल्‍ली में फिर से फिरेगी झाड़ू, कांग्रेस साफ
एबीपी और नील्‍सन के सर्वे में सामने आया है कि दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी सभी लोकसभा सीटों से कांग्रेस का सफाया कर रही है. इस सर्वे में दिल्‍ली की 7 में से 6 सीटें ‘आप’ के खाते में जाती हुई बतायी गई हैं, जबकि कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया हो रहा है. एक सीट बीजेपी की झोली में जाने की बात इस सर्वे में सामने आयी है. 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने सभी 7 सीटें जीती थीं जबकि बीजेपी की झोली में एक भी सीट नहीं आयी थी.

पीएम पद के लिए मोदी सबसे पसंदीदा उम्‍मीदवार, केजरीवाल दूसरे नंबर पर
इस सर्वे में 48 प्रतिशत लोग गुजरात के मुख्‍यमंत्री और बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में पसंद करते हैं जबकि 31 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल बनें देश के अगले पीएम. सिर्फ 16 प्रतिशत लोग राहुल गांधी को पीएम के तौर पर देखना चाहते हैं.

Advertisement

‘आप’ की वजह से मुंबई-ठाणे में मजबूत हुआ एनडीए
मुंबई और ठाणे में ‘आप’ की मौजूदगी ने कांग्रेस व एनसीपी गठबंधन को जबरदस्‍त झटका दिया है. 2009 में यहां से 8 सीट जीतने वाले इस गठबंधन के हाथ सिर्फ 3 सीट आने की भविष्‍यवाणी इस सर्वे में की गई है. बीजेपी-शिवसेना गठबंधन यहां से 2014 में 6 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है, जबकि 2009 में उन्‍हें सिर्फ एक सीट पर ही जीत हासिल हुई थी. कांग्रेस को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाने के बावजूद ‘आप’ की झोली में सिर्फ एक सीट आने का अनुमान है.

बीजेपी की झोली में फरीदाबाद और गुड़गांव सीट
एबीपी-नील्‍सन के इस सर्वे में हरियाणा की फरीदाबाद और गुड़गांव सीट पर बीजेपी की जीत की भविष्‍यवाणी की गई है. 2009 में यहां से 38 प्रतिशत वोट शेयर पाने वाली कांग्रेस 2014 में सिर्फ 12 प्रतिशत वोट शेयर लेकर इन दोनों सीटों पर पिछड़ रही है.

बीजेपी अध्‍यक्ष राजनाथ के लिए खतरा, गाजियाबाद में लगेगी झाड़ू
सर्वे में गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर की सीटें भी ‘आप’ और बीजेपी की झोली में जाती हुई बतायी गई हैं. लेकिन यहां सबसे ज्‍यादा चौंकाने वाली बात यह है कि गाजियाबाद से सांसद बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह अपनी सीट बचाने में नाकामयाब होते हुए दिख रहे हैं. गाजियाबाद सीट ‘आप’ और गौतम बुद्ध नगर सीट बीजेपी की झोली में जा रही है. बीएसपी यहां से अपनी सीट गंवा रही है.

Advertisement
Advertisement