scorecardresearch
 

दिल्ली में बनेगी हमारी सरकार: केजरीवाल

दिल्ली में इस बार नया इतिहास बनेगा. दिल्ली में अगली सरकार आम आदमी पार्टी की होगी. इस बार के चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस दोनों को हार का मुंह देखना पड़ेगा. ये दावा किया है आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में इस बार नया इतिहास बनेगा. दिल्ली में अगली सरकार आम आदमी पार्टी की होगी. इस बार के चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस दोनों को हार का मुंह देखना पड़ेगा. ये दावा किया है आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने. आजतक के सीधी बात कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने सीधी बात कार्यक्रम में कहा कि उनके इंर्टरनल सर्वे के मुताबिक इस बार दिल्ली के चुनावों में आम आदमी पार्टी को 45-50 सीटें मिलने की उम्मीद है. उन्होंने ये भी कहा कि लोग उनकी पार्टी और आंदोलन को वोट डालेंगे. क्योंकि आज उनके पास सवा लाख स्थानीय प्रभारी हैं जो बीजेपी और कांग्रेस के पास नहीं हैं.

Advertisement

केजरीवाल से जब पूछा गया कि इस बार चुनावों में उनकी आम आदमी पार्टी क्या केवल सीटें काटने का काम करेंगी तो उन्होंने कहा-  ‘कांग्रेस को लगता है कि हम बीजेपी की सीटें काटेंगे. बीजेपी को लगता है कि हम कांग्रेस की सीटें काटेंगे. असल में हम दोनों पार्टियों की सीटें काटेंगे. क्योंकि लोगों का ये मानना है कि आम आदमी पार्टी में कोई सरकार की तरह बेईमान नहीं है. कोई सरकार से डरता नहीं है. हम रॉबर्ट वाड्रा और अनिल अंबानी तक से नहीं डरे. आम आदमी पार्टी की नीयत साफ है ना कि सरकार की तरह ख़राब.’

आंदोलन तो बहुत हुए है पर सरकार आजतक किसी की भी नहीं बनी है, इस सवाल पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘ये मैं भी मानता हूं, लेकिन इस बार कुछ नया होगा. पिछले दो सालों में देश में बहुत कुछ नया हुआ है. इस बार फिर से इतिहास बनेगा. आम आदमी पार्टी सरकार बनाएगी और विधानसभा में भी बैठेगी.’

Advertisement

कांग्रेस केजरीवाल पर राजधानी में राजनीति का स्तर गिराने का आरोप लगा रही है, इस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘आम आदमी से पूछिए वो कह रहा है कि हम जो कह रहे हैं वो बिल्कुल ठीक है. क्योंकि सरकार ही बेईमान है, अपराधियों के साथ मिली हुई है. महिलाओं को सुरक्षा देने में सरकार नाकामायब रही है. अगर हमारी सरकार आई तो हम सबसे पहले दिल्ली पुलिस को सुधारेंगे. हम स्पेशल कमांडो फोर्स तैयार करेंगे जो महिलाओं और बुज़ुर्गों की सुरक्षा कर सके. ये कमांडो युवाओं और सिनियर सिटिजन में से लिए जाएंगे. इनका सुपरविजन रिटायर आर्मी ऑफिसर करेंगे.’

शीला दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ने के ऐलान की वजह पर पूछे सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा, ‘राजनीति मेरा करियर नहीं, देशभक्ति और भ्रष्टाचार दूर करने की बात है. शीला दीक्षित दिल्ली में भ्रष्टाचार की सिंबल बन चुकी हैं. उदाहरण के तौर पर बिजली का निजीकरण करते वक्त शीला दीक्षित ने ये कहा कि था बिजली चोरी कम होगी और बिजली चोरी कम होते ही हम बिजली के दाम कम कर देंगे. 13 साल में बिजली की चोरी कम हुई जिसका श्रेय हम उन्हें देते हैं, लेकिन बिजली चोरी रुकने से पैसा भी तो बचा वो आखिर कहां गया. शीला दीक्षित कहती हैं कि अनिल अंबानी को 2,000 करोड़ का नुकसान हो गया. ये बात फ़र्जी है. अनिल अंबानी को दिल्ली मेट्रो में थोड़ा सा नुकसान हुआ तो वो मेट्रो छोड़कर भाग गए और 2,000 करोड़ के नुकसान पर वो वहीं बैठे हैं. सीएजी से ऑडिट होना चाहिए, लेकिन उस पर भी शीला दीक्षित कहती हैं कि हम तो तैयार हैं पर कंपनियां नहीं मानतीं. मैं पूछना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री शीला दीक्षित हैं या अनिल अंबानी.’

Advertisement

एक सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में कुछ भी विकास नहीं हुआ. दिल्ली की जनता दुखी है. दिल्ली में रिंग रोड को छोड़कर बाकी सड़कें खराब हैं. दिल्लीवासियों को पानी नहीं मिलता. 15 दिन में पानी आता है. 70,000 करोड़ रुपये सीडब्यूजी पर फूंक दिए, लेकिन दिल्ली में चारों तरफ कूड़ा कचरा पड़ा है. यही नहीं शीला दीक्षित के खुद की विधानसभा क्षेत्र में पानी नहीं आता.’

क्या आपको लगता है कि आप शीला दीक्षित को हरा पाएंगे, इस सवाल पर केजरीवाल ने कहा, ‘मैं क्या, जनता खुद उन्हें हरा देगी.’

Advertisement
Advertisement