आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने शनिवार को चुनाव आयुक्त से लिखित में दरख्वास्त करते हुए पंजाब में ईवीएम के पेपर ट्रेल के सत्यापन की मांग की है. आम आदमी पार्टी का दावा है कि शुरुआती विश्लेषण में पंजाब विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्रों पर परिणाम के हेरफेर के स्पष्ट और पुख़्ता सबूत मिले हैं. 'आप' ने चुनाव आयोग से अपील की है कि सभी मतदान केंद्रों के परिणाम जहां वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) को लगाया गया था, पेपर ट्रेल के साथ क्रॉस-सत्यापन कराया जाए.
EVM से हुई छेड़छाड़
चुनाव आयोग को दिए गए पत्र में 'आप' ने लिखा है कि बूथ के अनुसार अपने मतदाता पैटर्न का विश्लेषण करने के बाद हम एक निष्कर्ष तक पहुंचे हैं कि इलैक्ट्रॉनिक
वोटिंग मशीन (ईवीएम) के साथ छेड़छाड़ से बड़े पैमाने पर हेराफेरी हुई है. प्रारंभिक विश्लेषण से पता चला है कि कई बूथों पर जहां आम आदमी पार्टी को बहुत कम
संख्या में वोट प्राप्त हुए हैं वहां आम आदमी पार्टी द्वारा हासिल की गई कुल वोटों की तुलना में ज्यादा संख्या में मतदाताओं ने आगे आकर कहा है कि उन्होंने 'आप' के
लिए वोट किया है.
ये लोग अपने दावों का समर्थन करने के लिए शपथ पत्र देने के भी लिए तैयार हैं. ये लोग हैरान हैं कि उनके वोटों को या तो 'आप' को दिया नहीं माना गया है या फिर उन्हें ईवीएम में छेड़छाड़ करके अन्य पार्टियों को ट्रांसफर कर दिया गया है.
चुनाव आयोग में चिट्ठी देने पहुंचे 'आप' के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता के मुताबिक, एक स्वस्थ और मज़बूत लोकतंत्र के लिए बेहद ज़रूरी है कि उसकी चुनावी प्रक्रिया साफ, स्वच्छ और निष्पक्ष हो. चुनाव प्रक्रिया की स्वच्छता और पवित्रता के संरक्षण में चुनाव आयोग ही प्रहरी है और आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से उन सभी मतदान केंद्रों की ईवीएम के पेपर ट्रेल के क्रॉस-सत्यापन की मांग की है जहां वीवीपीएटी थे.