जनमतसंग्रह के बाद दिल्ली में सरकार बनाने के ऐलान करने वाली आम आदमी पार्टी भले ही ये दावा कर रही हो कि उसे इस फैसले के लिए जनता का जबरदस्त समर्थन मिला है पर सोशल मीडिया के ट्रेंड कुछ और ही सच्चाई बयान कर रहे हैं.
जैसे ही अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सरकार बनाने का ऐलान किया तबसे ट्विटर पर #AAPCon सबसे ऊपर ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटेग पर जैसी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं उसे देखकर तो ऐसा ही लगता है कि ट्विटर इस्तेमाल करने वाले लोग AAP के कांग्रेस से हाथ मिलाने को लेकर सहमत नहीं हैं.
#AAPCon पर कुछ प्रतिक्रियाएं...