दिल्ली में AAP की रैली के दौरान खुदकुशी करने वाले किसान गजेंद्र सिंह की बेटी ने जब अपनी बातें आजतक से कहीं, तो चर्चा में शामिल AAP नेता आशुतोष फूट-फूटकर रो पड़े.
आजतक पर इस बात पर चर्चा हो रही थी कि क्या इस मसले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा माफी मांग लेना ही काफी है? चर्चा में AAP नेता आशुतोष, बीजेपी नेता संबित पात्रा, कांग्रेस की तरफ से राजीव त्यागी के अलावा गजेंद्र सिंह की बेटी मेघा भी शामिल थीं.
न्यूज चैनल पर लाइव बहस के दौरान आशुतोष ने किसान की बेटी मेघा से कहा, 'अगर आप मानती हैं कि मैं आपके पिता का हत्यारा हूं, तो आप मुझे जो भी सजा देंगी, वो मुझे स्वीकार होगी. आप कहें, तो मैं आपके पास आ जाऊं.' इतना कहकर आशुतोष फूट-फूटकर रो पड़े. रोते-रोते आशुतोष ने कहा कि अब इस पर राजनीति बंद हो जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस जैसी पार्टियां इस पर राजनीति करने से बाज नहीं आ रही हैं.
गजेंद्र की बेटी मेघा का जवाब बेहद मार्मिक था. मेघा ने कहा, 'मेरे पिता तो इस दुनिया से जा चुके हैं. वे अब लौटकर नहीं आ सकते हैं, तो मैं किसी को जिम्मेदार ठहराकर क्या करूंगी.'
आशुतोष ने रोते-रोते कहा, 'हम ऐसी राजनीति करने नहीं आए हैं. हम पर यह आरोप लगाने की कोशिश की जा रही है कि हमने उसे उकसाया. यह गलत है...यह ठीक नहीं है.'
आशुतोष ने भावुक होकर कहा, 'मेघा तुम मेरी बेटी हो, मैं तुम्हारा गुनहगार हूं. मैं उसे नहीं बचा पाया.' इसके तुरंत बाद मेघा ने कहा, 'मैं कहना चाहती हूं कि इस पर सारी पार्टियां राजनीति नहीं करें. कांग्रेस बीजेपी पर और बीजेपी AAP को इस तरह दोषी न ठहराएं.'
गौरतलब है कि दिल्ली में जंतर-मंतर पर AAP की रैली के दौरान ही राजस्थान के दौसा जिले के किसान गजेंद्र सिंह ने खुदकुशी कर ली थी. गजेंद्र ने हजारों लोगों की मौजूदगी में पेड़ से लटककर जान दे दी. पेड़ पर जान देने से पहले उसने अपने हाथ में झाडू ले रखी थी. इस दौरान पूरा हादसा कैमरे में कैद होता रहा.