scorecardresearch
 

EXCLUSIVE: AAP सांसद धर्मवीर गांधी ने केजरीवाल को कहा डिक्टेटर, पार्टी छोड़ने से किया इनकार

पंजाब के पटियाला से आम आदमी पार्टी के सांसद धर्मवीर गांधी ने इंडिया टुडे टेलीविजन को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला है.

Advertisement
X
धर्मवीर गांधी ने केजरीवाल पर बोला हमला
धर्मवीर गांधी ने केजरीवाल पर बोला हमला

पंजाब के पटियाला से आम आदमी पार्टी के सांसद धर्मवीर गांधी ने इंडिया टुडे टेलीविजन को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला है.

Advertisement

'AAP और सपा में कोई फर्क नहीं'
गांधी ने कहा, 'केजरीवाल डिक्टेटर की तरह बर्ताव कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी और मुलायम या मायावती की पार्टी में कोई फर्क नहीं रहा. पार्टी वो सभी विचार भूल गई है, जिनके दम पर उसका गठन हुआ था.

दलजीत सिंह हो चुके हैं बर्खास्त
पंजाब में धर्मवीर गांधी समेत AAP के चार सांसद हैं और लोकसभा चुनाव में इसी राज्य से पार्टी को 25 फीसदी वोट मिले थे. हाल में पार्टी ने पंजाब अनुशासनात्मक कमिटी के प्रमुख दलजीत सिंह को बर्खास्त किया था. दलजीत सिंह ने पार्टी के नेशनल कनवीनर संजय सिंह और पंजाब के कनवीनर सुच्चा सिंह पर स्थानीय नेताओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया था.

पार्टी छोड़ने से इनकार
धर्मवीर गांधी ने साफ इनकार कर दिया है कि केजरीवाल से मतभेद होने के चलते वे आम आदमी पार्टी छोड़ेंगे. उन्होंने कहा, 'मुझे क्यों पार्टी छोड़नी चाहिए. मुझे मेरे संसदीय क्षेत्र के लोगों ने चुना है. पंजाब से AAP के चार में से तीन सांसद केजरीवाल की कथ‍ित तानाशाही के ख‍िलाफ हैं.

Advertisement
Advertisement