आरुषि हत्या मामले में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को ‘दुखद’ बताते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने गृह मंत्री और कानून मंत्री को पत्र लिखकर मामले पर फिर से गौर करने की मांग की है.
एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष गिरिज व्यास ने संवाददाताओं से कहा, ‘भारत विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ चुका है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई ने आरुषि जैसे मामले में दोषियों को पकड़ने में अपनी असमर्थता जताई है.’
उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों को सुलझाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहिए ताकि यह संदेश जाए कि इस तरह के अपराध के षड्यंत्रकारी कानून के लंबे हाथों से कभी नहीं बच पाएंगे. क्लोजर रिपोर्ट को ‘दुखद’ बताते हुए व्यास ने कहा कि वह प्रधानमंत्री से आग्रह करेंगी कि मामले पर गौर करें और इस संबंध में जो भी आवश्यक कदम हों वे अवश्य उठाए जाएं. उन्होंने कहा, ‘मैंने इस संबंध में गृह और कानून मंत्री को भी चिट्ठी लिखी है.’