scorecardresearch
 

आरुषि के शरीर पर नहीं थे गोल्फ स्टिक से लगी चोट के निशान: गवाह

आरुषि तलवार हत्या मामले में बचाव पक्ष के एक गवाह ने सीबीआई की विशेष अदालत को बताया कि आरुषि और हेमराज के शरीर पर कहीं भी ‘हड्डी के धंसकर टूटने’ का कोई निशान नहीं था.

Advertisement
X
परिजनों के साथ आरुषि
परिजनों के साथ आरुषि

आरुषि तलवार हत्या मामले में बचाव पक्ष के एक गवाह ने सीबीआई की विशेष अदालत को बताया कि आरुषि और हेमराज के शरीर पर कहीं भी ‘हड्डी के धंसकर टूटने’ का कोई निशान नहीं था. यह कहकर गवाह ने संकेत दिया कि उन पर गोल्फ स्टिक से चोट नहीं की गई थी.

Advertisement

बुधवार को लगातार तीसरे दिन अदालत में बयान दर्ज कराते हुए डॉ. आरके शर्मा ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति की खोपड़ी पर पीछे से गोल्फ स्टिक से वार किया जाएगा, तो इससे हड्डी धंसकर टूट जाएगी.

गौरतलब है कि डॉ. शर्मा राजेश और नूपुर तलवार के चौथे गवाह हैं.

Advertisement
Advertisement