सीबीआई को आरूषि हत्याकांड के सिलसिले में आरूषि के माता-पिता नुपूर और राजेश तलवार का नार्को परीक्षण करने की इजाजत मिल गई है. सीबीआई ने अदालत से आरूषि के पिता राजेश और मां नुपूर तलवार का नार्को परीक्षण करने की इजाजत मांगी थी. सोमवार को अदालत ने इस मामले में अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था. अब सीबीआई को गाजियाबाद की अदालत से नार्को टेस्ट की मंजूरी मिल गई है.
आरूषि को उसके नोएडा स्थित आवास में लगभग डेढ़ साल पहले रहस्मय परिस्थितियों में मृत हालत में पाया गया था. इस संबंध में यहां सीबीआई की एक अदालत के समक्ष एक हफ्ते पहले एक अर्जी देकर इस दंत चिकित्सक दंपति का नार्को परीक्षण करने की इजाजत मांगी गई है. गौरतलब है कि 14 वर्षीय आरूषि तलवार की 16 मई 2008 को उसके नोएडा स्थित आवास में हत्या कर दी गई थी.