scorecardresearch
 

आरुषि के माता-पिता का होगा नार्को टेस्‍ट!

आरूषि हत्याकांड को नया मोड़ देते हुए सीबीआई ने इस किशोरी के पिता राजेश और मां नुपूर तलवार का नार्को परीक्षण करने की इजाजत मांगी है. अदालत ने इस मामले में अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है.

Advertisement
X

आरूषि हत्याकांड को नया मोड़ देते हुए सीबीआई ने इस किशोरी के पिता राजेश और मां नुपूर तलवार का नार्को परीक्षण करने की इजाजत मांगी है. अदालत ने इस मामले में अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है.

आरूषि को उसके नोएडा स्थित आवास में लगभग डेढ़ साल पहले रहस्मय परिस्थितियों में मृत हालत में पाया गया था. इस संबंध में यहां सीबीआई की एक अदालत के समक्ष एक हफ्ते पहले एक अर्जी देकर इस दंत चिकित्सक दंपति का नार्को परीक्षण करने की इजाजत मांगी गई है. गौरतलब है कि 14 वर्षीय आरूषि तलवार की 16 मई 2008 को उसके नोएडा स्थित आवास में हत्या कर दी गई थी.

तलवार के अधिवक्ता सतीश टमटा ने बताया कि सीबीआई ने नार्को परीक्षण के लिये एक अर्जी दी है. उन्होंने बताया कि इसके लिये दोनों ही लोगों ने अपनी सहमति दे दी है. वहीं, नोएडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये राजेश को सीबीआई से क्लीन चिट मिलने के बाद छोड़ दिया गया.

Advertisement
Advertisement