scorecardresearch
 

आरुषि के नमूने दूसरी महिला से बदल दिए गए थे: सीबीआई

आरुषि-हेमराज हत्या मामले में नया मोड़ आ गया है और अब यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि जांच के लिए भेजे गए नमूने पीड़ित के नहीं बल्कि किसी अन्य अज्ञात महिला के थे.

Advertisement
X

आरुषि-हेमराज दोहरे हत्या मामले में एक नया मोड़ आ गया है और अब यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि जांच के लिए भेजे गए नमूने पीड़ित के नहीं बल्कि किसी अन्य अज्ञात महिला के थे. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि हैदराबाद स्थित सेंटर फॉर डीएनए फिंगरपिंट्रिंग और डायग्नोस्टिक में जांच के दौरान यह सनसनीखेज खुलासा हुआ.

नमूने आरुषि से नहीं लिए गए थे
उन्होंने कहा कि जांच के लिए भेजे गए नमूनों में वीर्य नहीं था हालांकि पहले ऐसा दावा किया गया था. इसके अलावा यह भी स्पष्ट हुआ कि नमूने आरुषि से नहीं लिए गए थे. ओखला स्थित डॉक्टर सुनील दोहेरे ने 15 मई 2008 को आरुषि की हत्या के बाद नमूने लिए थे. अपनी रिपोर्ट में उन्होंने नमूने में वीर्य होने की संभावना व्यक्त की थी. सीबीआई प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आरुषि हेमराज दोहरे हत्या मामले में हमें उच्चतम न्यायालय में स्थिति रिपोर्ट जमा करनी है. मामले के न्यायालय में होने तथा जांच जारी रहने के कारण हम इस सिलसिले में कोई जानकारी नहीं दे सकते.’’

Advertisement
Advertisement