आसाराम बापू के समर्थकों ने सोमवार को मीडिया पर हमला कर दिया. आसाराम बापू को होली खेलने के लिए पानी न दिए जाने से गुस्साए समर्थकों ने मीडिया पर पथराव किया. समर्थकों को पुलिस भी काबू नहीं कर पा रही थी.
दरअसल समर्थक नवी मुंबई के नगरपालिका के फैसले से नाराज है, सोमवार दोपहर आसाराम बापू को नवी मुंबई में अपने भक्तों के साथ होली खेलनी थी लेकिन नवी मुंबई नगर महापालिका ने होली समारोह में पानी की बर्बादी को देखते हुए पानी टैंकर देने से मना कर दिया है.
उल्लेखनीय है, एक ओर जहां महाराष्ट्र के ज्यादार क्षेत्र सूखे से ग्रस्त हो चुके हैं, वहीं धार्मिक संत गुरू आसाराम बापू होली से पहले के जश्न में लाखों लीटर पानी बर्बाद कर रहें हैं. होली मिलन कार्यक्रम में संत अपने अनुयायियों पर रंगीन पानी की बौछार कर रहे हैं. इस साल महाराष्ट्र में जितना भीषण सूखा पड़ा है, पिछले कई दशकों में राज्य में नहीं देख गया.