scorecardresearch
 

आशिकी-2 ने 200 करोड़ क्लब की दोनों फिल्मों चेन्नई एक्सप्रेस और कृष-3 को पछाड़ा गूगल सर्च में

गूगल इंडिया ने साल 2013 के सर्च ट्रेंड्स की रिपोर्ट जारी की है. इसके मुताबिक इस साल भारत में सबसे ज्यादा सर्च महेश भट्ट कैंप की म्यूजिकल रोमांटिक फ्रेंचाइजी आशिकी2 के लिए की गई है. इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में थे

Advertisement
X

गूगल इंडिया ने साल 2013 के सर्च ट्रेंड्स की रिपोर्ट जारी की है. इसके मुताबिक इस साल भारत में सबसे ज्यादा सर्च महेश भट्ट कैंप की म्यूजिकल रोमांटिक फ्रेंचाइजी आशिकी2 के लिए की गई है. इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में थे.फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में भी एंट्री की थी. इसके बाद नंबर आता है 200 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली फिल्म, शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस और रितिक रोशन की कृष3 का.

Advertisement

इस सर्च ट्रेंड की टॉप 10 लिस्ट में ऐसी फिल्म भी हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी. मसलन, साजिद खान की फिल्म हिम्मतवाला. अस्सी के दशक में आई जितेंद्र और श्रीदेवी की हिट फिल्म हिम्मतवाला का रीमेक वर्जन इस साल आया था. इसमें लीड रोल में थे अजय देवगन और तमन्ना. फिल्म सुपर फ्लॉप साबित हुई थी.लिस्ट में 10वें पायदान पर जॉन अब्राहम की फिल्म मद्रास कैफे है, जो रिलीज से पहले ही कई तरह के राजनीतिक विवादों में घिर गई थी. फिल्म ने औसत कमाई की. मगर आलोचकों ने इसकी जमकर सराहना की.

ये हैं इस साल की टॉप 10 फिल्में (गूगल सर्च के लिहाज से)
1. आशिकी-2
2. चेन्नई एक्सप्रेस
3. कृष-3
4. धूम-3 
5. हिम्‍मतवाला
6. रेस-2
7. एबीसीडी (ऐनी बडी कैन डान्स)
8. भाग मिल्खा भाग
9. दबंग-2
10. मद्रास कैफे

Live TV

Advertisement
Advertisement