20 हजार करोड़ के फर्जी स्टांप पेपर घोटाले का दोषी अब्दुल करीम तेलगी मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित है. उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है. उसे विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. तेलगी के वकील ने यह जानकारी दी.
Abdul Karim Telgi, a convict in counterfeit stamp paper scam is on ventilator support in critical condition at Bengaluru's Victoria Hospital pic.twitter.com/3YoADeF6Dh
— ANI (@ANI) October 23, 2017
हालत गंभीर, रखा गया है वेंटिलेटर पर
तेलगी के वकील एमटी नानैया ने बताया, ‘‘वह जिंदा हैं, लेकिन उनकी हालत गंभीर है. उसे विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वह आईसीयू में हैं और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है. वह मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित हैं.’’ उन्होंने बताया कि तेलगी को चार दिन पहले अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
भर्ती कराने में हुई देरी
उन्होंने कहा, ‘‘उसे थोड़ा और जल्दी भर्ती करवाया जाना चाहिए था . इसमें देरी हुई.’’ बता दें कि तेलगी को नवंबर 2001 में अजमेर से गिरफ्तार किया गया था. वह बीते 20 वर्षों से मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित है. उसे एड्स समेत कई रोग हैं.
20 हजार करोड़ के घोटाले का है दोषी
20 हजार करोड़ रुपयों के फर्जी स्टांप पेपर घोटाले में उसे 30 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई थी और वह बेंगलुरू के पाराप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में सजा काट रहा है. उस पर 202 करोड़ रूपये का जुर्माना भी लगाया गया था.
विवादों में घिरा तेलगी
हाल में तेलगी तब विवादों में घिरा था जब पूर्व डीआईजी (कारावास) डी रूपा ने आरोप लगाया था कि जेल प्रशासन जेल में उसे सुविधाएं देता था. तेलगी को कोर्ट ने स्टांप पेपर घोटाला के मामले में 2007 से 30 साल तक सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी.
'