डेट्रोइट के नजदीक नॉर्थवेस्ट एयरलाइंस के एक विमान को उड़ाने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार नाइजीरियाई नागरिक अब्दुल मुतालब को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उसे एक संघीय जेल में भेज दिया गया है.
अमेरिकी मार्शल सर्विस की प्रवक्ता निक्की क्रेडिक ने बताया कि अब्दुल मुतालब को अस्पताल से किसी अज्ञात स्थान पर भेज दिया गया है. उन्होंने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर अज्ञात स्थान के बारे में बताने से इंकार कर दिया और कहा कि गिरफ्तार नाइजीरियाई नागरिक की स्वास्थ्य जरूरतें अधिकारियों द्वारा पूरी की जाएंगी.
एम्सटर्डम से डेट्रोइट जा रहे नॉर्थवेस्ट एयरलाइंस के विमान को उड़ाने की कोशिश में मुतालब खुद झुलस गया था जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. उसका एन आर्बर अस्पताल में इलाज चल रहा था.
मुतालब ने उड़ान के डेट्रोइट हवाई अड्डे पर उतरने से 20..30 मिनट पहले विमान को उड़ाने की कोशश की थी जिसे अन्य यात्रियों ने दबोच लिया था.