मुंबई के सांताक्रुज इलाके में बीती रात क़रीब साढ़े 10 बजे हुए इस हादसे को लेकर भारी हंगामा हुआ. टक्कर एक स्कूटर को लगी दो लड़के घायल हो गए. लेकिन उसके बाद जो कुछ हुआ, वो हैरान कर देने वाला है. छोटे से हादसे पर भीड़ ने पुलिस के सामने जमकर दादागीरी की. ग़लती एक से हुई और फ़ज़ीहत तीन को झेलनी पड़ी.
इंडियन आइडल फेम अभिजीत सावंत और प्राजक्ता के साथ-साथ मशहूर गायक सोनू निगम पर को भीड़ की ज़्यादती बर्दाश्त करनी पड़ी. अभिजीत को तो पगलाई भीड़ ने थाने में ही पीटना शुरू कर दिया, और पुलिस बस देखती रह गई.
आखिर पूरा मामला क्या था. दरअसल, अभिजीत, प्राजक्ता और उनका एक गायक दोस्त नौशाद, तीनों अलग अलग गाड़ियों में सांताक्रुज़ इलाके से गुज़र रहे थे. प्राजक्ता की कार ने स्कूटर से जा रहे दो लड़कों को टक्कर मार दी. दोनों लड़के घायल हो गए.
मौके पर भीड़ इकठ्ठा हो गई. जब अभिजीत अपनी गाड़ी से उतर कर बीच-बचाव के लिए आए तो लोगों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया.
शुरू में सबको यही लगा कि इस पूरे बवाल का रिश्ता नशे और रफ़्तार से है. पुलिस भी मौक़े पर पहुंची लेकिन यहां तो क़ानून भीड़ का चल रहा था. हालात से घबराई प्राजक्ता के मुंह से बोल तक नहीं फूट रहे थे.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सांताक्रुज थाना घेर लिया. मामले को समझने के लिए गायक सोनू निगम भी थाने पहुंचे. भीड़ ने उन्हें भी बुरा भला कहा. भीड़ से आवाज़ आ रही थी, ‘तुम यहां क्यों आए, एक बेवड़े को बचाने के लिए आए हो.’
जैसे तैसे पुलिस ने प्राजक्ता को थाने से निकालकर मेडिकल जांच के लिए भेजा.
बहरहाल, दोनों घायल लड़के नानावटी अस्पताल में हैं और ख़तरे से बाहर हैं. प्राजक्ता पुलिस हिरासत में हैं, सिर्फ़ उन्हीं के ख़िलाफ़ लापरवाही से गाड़ी चलाने और चोट पहुंचाने का मामला दर्ज हुआ है.