पाकिस्तान में जाकर बहादुरी दिखाने विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की बहादुरी के कारनामे ने उनकी यूनिट की पहचान बदल दी है. 51वीं स्कॉवड्रन में तैनात सभी बायसन जेट्स के पायलट्स जी-सूट (यानी यूनिफार्म) पर ‘Falcon Slayer’ बैज (बिल्ला) लगा रहे हैं. अब इस यूनिट को 'फाल्कन स्लेयर्स' के नाम से भी जाना जाएगा.
इस बैज पर ‘Falcon Slayer’ लिखा है. इसके साथ ही इसमें पाकिस्तान के एफ-16 विमान को भारतीय फाइटर प्लेन गिराते हुए नजर आ रहा है. इसके अलावा अभिनंदन की यूनिट खुद को AMRAAM Dodgers भी बता रही है. ऐसा इसलिए है क्योंकि मिग-21 में सवार अभिनंदन ने पाकिस्तानी विमान F-16 से 4-5 एमराम मिसाइल छोड़ी थीं. मिग-21 ने इन सभी को डॉज दे दिया था. अभी तक मिग-21 बायसन फाइटर जेट वाली इस स्कॉवड्रन को 'स्वार्ड आर्म' के नाम से जाना जाता है.
बता दें कि बालाकोट में भारत के एयरस्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने 27 फरवरी की सुबह अपने एफ16-फाल्कन, जेफ-17 और मिराज लड़ाकू विमानों से भारत की सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय वायुसेना के सुखोई, बायसन और मिराज लड़ाकू विमानों ने नाकाम कर दिया था. इस दौरान विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान के एफ-16 फाइटर जेट को मार गिराया था, लेकिन अभिनंदन पाकिस्तान की सीमा में पहुंच गए थे और उनका मिग-21 भी क्रैश हो गया था. उन्हें पाकिस्तानी सेना ने बंधक बना लिया था. हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया था.Wg Cdr Abhinandan Varthaman’s unit is using new patch showcasing his bravery by calling itself the ‘Falcon Slayer’ for striking down a Pak F-16 during Feb 27 aerial battle. Unit also calls itself AMRAAM dodgers as MiG-21 evaded 4-5 AIM-120 AMRAAM missiles fired by Pakistani F-16 pic.twitter.com/qbple7edJW
— ANI (@ANI) May 15, 2019
हाल ही में अभिनंदन का एक वीडियो सामने आया था .इस वीडियो में अभिनंदन साथी अफसरों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद ये उनका पहला वीडियो था. दो मिनट के इस वीडियो में कमांडर अभिनंदन को उनके साथी घेरे नजर आ रहे हैं. एयरफोर्स के ऑफिसर अभिनंदन पहले साथी अफसरों के साथ फोटो खिंचवाते हैं. इसके बाद साथी अफसरों के बीच विंग कमांडर अभिनंदन के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी हुई है. यहां पर खूब मस्ती हो रही है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ये वीडियो जम्मू-कश्मीर का है.
First video since he was discharged from hospital, here’s Wing Commander Abhinandan Varthaman taking pictures with men. This is likely sometime last month. Video from some Air Force groups. He looks well! 👊🏽 pic.twitter.com/Os5Pu6aJI1
— Shiv Aroor (@ShivAroor) May 4, 2019