रियो ओलंपिक में पदक जीतने से चूके भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने भारतीय एथलीटों पर गलत टिप्पणी के लिए लेखिका शोभा डे की आलोचना की है. शोभा ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी, जिसको बिंद्रा ने गलत ठहराया है.
शोभा डे ने सोमवार रात ट्वीट किया, 'रियो ओलंपिक में भारत का लक्ष्य- रियो जाओ, सेल्फी लो, खाली वापस आओ. अवसरों और धन की क्या बर्बादी हो रही है? एकमात्र आशा, अभिनव बिंद्रा स्वर्ण पदक का लक्ष्य.'
इस ट्वीट से नाराज बिंद्रा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, 'शोभा डे, ये काफी गलत है. आपको पूरे विश्व के खिलाफ संघर्ष की तैयारी कर रहे एथलीटों पर गर्व होना चाहिए.' भारत के लिए गोल्ड पदक जीतने वाले बिंद्रा इस साल रियो ओलंपिक में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में सोमवार को बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए और चौथे स्थान पर रहे.
Goal of Team India at the Olympics: Rio jao. Selfies lo. Khaali haat wapas aao. What a waste of money and opportunity.
— Shobhaa De (@DeShobhaa) August 8, 2016
Only hope? Dependable Abhinav Bindra. Aim for gold, champion!
— Shobhaa De (@DeShobhaa) August 8, 2016
गुल पनाग और निखिल द्विवेदी ने भी किया ट्वीट
ट्विटर पर अभिनेत्री गुल पनाग ने लिखा, 'पदक तालिका के लिए कितनी निराशा हो रही है, लेकिन फिटनेस की संस्कृति को लेकर निराशा नहीं बिंद्रा, शोभा डे.' अभिनेता निखिल द्विवेदी ने भी शोभा डे के बयान का समर्थन न करते हुए ट्वीट किया, 'शोभा के लिए एक नया पैंतरा. राज्य ने हमारे खिलाड़ियों को निराश किया है. उन्होंने कड़ी मेहनत की. उनका मजाक न बनाएं.'
Lots of lament about medal tally, but no lament about lack of fitness culture (which builds a sporting nation) @Abhinav_Bindra @DeShobhaa
— Gul Panag (@GulPanag) August 9, 2016
Another gem from @DeShobhaa The state has failed our sportsmen. They strive very hard. Don't mock them. pic.twitter.com/1OSaL7YPBH
— Nikhil Dwivedi (@Nikhil_Dwivedi) August 8, 2016
पुरुष हॉकी टीम जर्मनी से हारी
गौरतलब है कि इस बीच भारत को रियो ओलंपिक में कई और झटकों का सामना करना पड़ा. जहां एक ओर भारतीय पुरुष हॉकी टीम जर्मनी से 1-2 से हार गई, वहीं महिला टीम को अपने दूसरे मुकाबले में ब्रिटेन से 0-3 से हार मिली. इसके अलावा निशानेबाज लक्ष्मीरानी मांझी भी 32वें दौर में हारकर बाहर हो गईं. भारतीय ओलंपिक एथलिटों पर कसे गए तंज के लिए शोभा डे की ट्विटर पर काफी आलोचना हो रही है.